img-fluid

50 साल में पहली बार शिवराज सरकार खरीदेगी 125 करोड़ का जेट विमान, जानिए इसकी खासियत

May 10, 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश की सरकार (Government of Madhya Pradesh) जल्द ही एक बड़ा विमान खरीदने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार के पास पिछले दो साल से कोई सरकारी विमान (government aircraft) नहीं है, अभी किराए के विमानों से ही सफर हो रहा है. लेकिन अब प्रदेश सरकार अब तक सबसे बड़ा विमान खरीदने जा रही है. जनवरी तक यह विमान सरकार के बेड़े में शामिल हो जाएगा.

इस बार शिवराज सरकार (Shivraj Government) ऐसा विमान खरीदने जा रही है, जिसमें एक साथ 8 सवारी बैठ सके. जबकि एक बार फ्यूल भरकर करीब 1885 किमी की यात्रा कर ले. यह पिछले विमान से महंगा होगा जो एमपी का स्टेट हेंगर का अब तक सबसे बड़ी विमान भी होगा. इस विमान की कीमत 125 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विमानन विभाग (aviation department) की तरफ से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है, जिसके टेंडर 26 मई को भरे जाएंगे. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार 50 साल में पहली बार जेट विमान खरीदने जा रही है.


सरकार नया विमान इसलिए भी खरीदने जा रही है क्योंकि फिलहाल सरकार के पास स्वयं का विमान नहीं है, सरकार का विमान पिछले साल कोरोना की दवाई वितरण के दौरान ग्वालियर में छतिग्रस्त (affected in gwalior) हुआ था,ब ता दे की क्षतिग्रस्त विमान का बीमा नहीं था. जिससे वह ठीक नहीं हुआ. ऐसे में नया विमान जनवरी 2023 तक आ सकता है.

मध्य प्रदेश सरकार का आने वाला नया विमान तकनीक से लेश होगा. खास बात यह कि इस विमान की अनुमानित कीमत 125 करोड़ रुपए रखी गई है, जो पिछले विमान से 60 करोड़ रुपए ज्यादा है. क्योंकि यह पुराने विमान से बड़ा होगा इसमें ज्यादा जगह होगी, बॉडी मजबूत, दमदार इंजन के साथ बैठने वालों के लिए आरामदायक भी होगा.

मध्य प्रदेश सरकार जो नया विमान खरीदने जा रही है, वह अभी प्रदेश की सिर्फ 5 हवाई पट्टियों पर ही उतर सकता है. इसकी वजह ये है कि नया विमान टर्बो जेट है, जिसकी गति 800 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ऐसे में इस प्लेन के उतरने के लिए हवाई पट्टी 4-5 हजार फीट की होनी चाहिए. अभी सिर्फ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहों में ही ऐसी हवाई पट्टियां हैं. इसलिए प्रदेश की बाकी 27 हवाई पट्टियों के भी रनवे बढ़ाए जाएंगे.

Share:

राष्ट्रपति ने जनरल मनोज पांडे को किया परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

Tue May 10 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army Chief General Manoj Pandey) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) से सम्मानित किया है। बता दें कि जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद इसी साल अप्रैल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved