img-fluid

राष्ट्रपति का दौरा..महाकाल से लेकर हेलीपेड व सर्किट हाउस तक तैयारी

May 10, 2022

  • कलेक्टर ने हैलीपेड, सर्किट हाऊस व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

उज्जैन। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन व स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 मई को उज्जैन दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति के आगमन से पहले महाकाल मंदिर परिसर से लेकर हेलीपेड और सर्किट हाउस तक तैयारियाँ तेज हो गई है। कल कलेक्टर ने भी कई स्थानों का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि 29 मई को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भगवान महाकालेश्वर के दर्शन भी करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने हैलीपेड, सर्किट हाऊस एवं कालिदास अकादमी संकुल हॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हैलीपेड पर कारपेटिंग करने, पेड़ों की छंटाई करने, आन्तरिक मार्गों को ठीक करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह उन्होंने सर्किट हाऊस के रिनोवेशन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भोजन कक्ष, बैठक हॉल एवं कक्षों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। इसके बाद कालिदास अकादमी स्थित पं.सूर्यनारायण संकुल पर चल रही तैयारियाँ देखी। यहाँ उन्होंने हॉल का रिनोवेशन तथा कॉरिडोर में फर्श ठीक करने का कहा। साथ ही उन्होंने जवाहर होस्टल से लगी हुई बाउंड्री वाल बनाने के निर्देश दिये।


कोटितीर्थ कुंड साफ होगा, कारपेट बिछेगा
महाकालेश्वर मंदिर में भी राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियाँ चल रही है। महाकालेश्वर मंदिर स्थित कोटितीर्थ कुंड की सफाई उनके आगमन से पहले की जाएगी। इसके साथ ही यहाँ रंगरोगन भी किया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए निर्माल्य द्वार से राष्ट्रपति को प्रवेश कराया जाएगा और यहाँ भी कारपेट बिछाया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा इसकी तैयारियाँ की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी और कड़े किए जा रहे हैं।

Share:

Sewerage Plan में देरी.. टाटा प्रबंधन ने दी सफाई

Tue May 10 , 2022
उज्जैन। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कल दोपहर बाद आयोजित हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने टाटा कंपनी के जवाबदारों से प्रोजेक्ट में हो रही देरी के कारण पूछे। इस पर प्रबंधन की ओर से कई समस्याएँ बताई गई। इस पर संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने का कहा गया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved