img-fluid

रेल यात्रियों को लगाना होगा मास्क

May 10, 2022

  • गृह मंत्रालय ने फिर कोरोना की एसओपी में बदलाव किया

इंदौर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक बार फिर कोरोना की एसओपी में बदलाव किया है और मास्क लगाने की हिदायत दी है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, वहीं रेलवे स्टॉफ को भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।


बड़े शहरों में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसको लेकर एक बार फिर सरकार चिंता में आ गई है। इंदौर में भी कोरोना के आंकड़े पिछले डेढ़ महीने से नहीं बढ़े हैं और हर दिन इक्का-दुक्का मरीज ही निकल रहे हैं। रविवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य था, जबकि कल 6 मरीज पॉजिटिव आए थे। वैसे आकड़ों की तुलना करें तो जितनी जांच हो रही है, उस हिसाब से मरीजों का प्रतिशत 5 के आसपास आ रहा है। इसी बीच रेलवे ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है।

रेलवे के स्टॉफ को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की एसओपी के हवाले से रेलवे बोर्ड ने कल एक पत्र जारी किया है, जिसमें रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान तथा स्टेशन परिसर में आने के दौरान मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

Share:

प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, किडनी की समस्या से थे पीड़ित

Tue May 10 , 2022
मुंबई। भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma, Indian music composer and santoor player) का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के कारण निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। आपको बता दें कि पंडित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved