img-fluid

मूसाखेड़ी सडक़ चौड़ीकरण में बाधक 8 मकानों के हिस्से हटाने पहुंचा निगम, रहवासियों ने भी हटाया सामान

May 10, 2022

  • काली पुलिया और जिला जेल के आसपास के हिस्सों में हैं सर्वाधिक बाधाएं

इंदौर। मूसाखेड़ी सडक़ चौड़ीकरण (Musakhedi road widening) का कार्य कई हिस्सों में चल रहा है, लेकिन जिला जेल और मूसाखेड़ी पुलिया (Musakhedi culvert) के समीप आठ मकानों के हिस्से बाधक बन रहे थे, जिन्हें हटाने के लिए आज निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा है। नोटिस के आधार पर (on the basis of notice) कई लोगों ने पहले ही अपने स्तर पर मकानों के बाधक हिस्से हटा लिए। शहर के कई स्थानों पर सडक़ों के चौड़ीकरण के कार्य निगम द्वारा शुरू कराए गए हैं। अब उनकी बाधाएं भी हटाने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि बारिश के पहले सडक़ों के अधिकांश कार्य कराए जा सकें।


 नगर निगम अधिकारियों (municipal officers) के मुताबिक मूसाखेड़ी से आजादनगर गोल चौराहे तक सडक़ चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। कई हिस्सों में साइट क्लीयर होने के चलते काम तेजी से शुरू कराया गया, लेकिन जिला जेल के आसपास और मूसाखेड़ी की काली पुलिया के आसपास के हिस्सों और लेफ्ट टर्न पर कई मकान बाधक हैं। इनमें से 8 मकानों के हिस्से हटाने की कार्रवाई आज की जाएगी। निगम रिमूवल विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है और पुलिस बल का इंतजार हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कई लोगों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटा ली हैं, जबकि कुछ को हटाने का काम पुलिस बल की मौजूदगी में किया जाएगा।

Share:

तीन थानों के बीच मंदिर पर बंधे लाउडस्पीकर

Tue May 10 , 2022
हिन्दू संगठन के लोगों ने नमाज के वक्त हनुमान चालीसा पढऩे की घोषणा की इंदौर। शहर में भी धर्म विशेष के स्थलों के सामने लाउडस्पीकर के माध्यम से आज से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। कल शाम को मालवा मिल के पुराने गेट के सामने एक हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved