img-fluid

12 साल के लिव इन के बाद अब शादी करेंगी Payal Rohtagi, घरवालों की खुशी के लिए किया फैसला

May 10, 2022


मुंबई। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रही पायल रोहतगी लॉकअप से बाहर आ चुकी हैं। बाहर आते ही उन्होंने अपनी शादी का ऐलान भी कर दिया है। संग्राम सिंह लॉकअप में आकर उन्हें प्रपोज भी कर चुके हैं। पायल रोहतगी अपने साथी संग्राम के साथ पिछले बारह साल से रह रही है।

अपने विवादित बयानों के चलते पायल रोहतगी असल जिंदगी में भी लॉकअप की हवा खा चुकी हैं। और अब वह एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ से भी बाहर आ चुकी हैं। वह कहती हैं, ‘जब आप एक बार जेल चले जाते है तो आपके दिमाग में यह विचार बार बार आता ही है, कि ऐसी कोई नौबत दोबारा न आने पाए कि आप को जेल जाना पड़े। मैं नहीं चाहती हूं कि कभी ऐसा काम करूं कि मुझे जेल फिर से जाना पड़े।’

पायल रोहतगी कहती हैं, ‘इस लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है। सबको पता है कि मैं खुले विचारों वाली हूं और स्पष्ट तौर पर अपनी बात रखती हूं। मैं कोई भी बात रखने से पहले उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करती हूं उसके बाद उस पर अपनी राय व्यक्त करती हूं क्योंकि मुझे पता है कि हमारे देश में अपनी बात रखने का अधिकार सबको है। यह एक इंसान के अस्तित्व पर भी काफी कुछ निर्भर करता है।’


पायल रोहतगी के मुताबिक संग्राम सिंह को वह बारह साल से जानती हैं। वह कहती हैं ‘हमारी सगाई भी हो चुकी और हम एक ही साथ रहते हैं। हम दोनों सीधे सरल परिवार से हैं। हमारे परिवार के अपने संस्कार और नैतिक मूल्य हैं। हमारे परिवार के लोग हमसे कुछ अपेक्षा रखते हैं। पश्चिमी देशों से ज्यादा हम अपने परिवार को महत्व देते हैं। इस लिए अब समय आ गया है कि अपने परिवार की खुशी के लिए शादी कर लें।’

शादी के लिए उन्होंने कोई तारीख तो नहीं बताई लेकिन पायल रोहतगी कहती हैं, ‘रिश्ता दिल से होता है। कागज के टुकड़ों का क्या? वह तो छह महीने में ही फट जाता है। अब हमारे परिवार के लिए हमारी शादी मायने रखती है तो कर लेंगे। पंद्रह साल के उतार चढ़ाव भरे करियर और बारह साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अब हमें भी लग रहा है कि ये सही समय शादी करने का और ये धमाकेदार खबर आपको जल्दी मिलेगी।’

Share:

ऑफर ही ऑफर, सबसे सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जानिए

Tue May 10 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स (online shopping sites) से महंगा सामान खरीद के थक चुके हैं और चाहते हैं कि किफायती रेंज में बेहतरीन प्रोडक्ट (Best product in affordable range) खरीदे तो अब ऐसा मुमकिन है, क्योंकि अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कुछ प्लैटफॉर्म (platform) लेकर आए है जो इतना सस्ता सामान बेचा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved