इंदौर। एक इंदौरी परिवार को लुटेरी दुल्हन (robbery bride) और उसकी गैंग (gang) ने न सिर्फ आर्थिक रूप से ठगा, बल्कि उसके जज्बातों के साथ भी खिलवाड़ा किया। इस पूरी गैंग पर पुलिस (police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
बाणगंगा पुलिस (banganga police) ने बताया कि रेवती रेंज (revati range) के पांड्या परिवार के साथ वारदात हुई है। परिवार के अविवाहित बेटे की शादी के लिए काजल उर्फ ज्योति और राधेश्याम नामक एक व्यक्ति ने संपर्क किया और कुछ युवतियों के फोटों दिखाकर कहां कि शादी तय होते ही 90 हजार का चार्ज लगेगा। पांड्या परिवार उनकी बातों में आ गया। दोनों ने एडंवास के तौर पर पांच हजार रुपए ले लिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर रानी उर्फ रिया की बहन ललिता से मिलवाया और कहा कि यह ललिता अविवाहित ब्राह्मण परिवार की कन्या है। जबरदस्ती ललिता से शादी तय करवाकर उसके हाथों में 25 हजार का नेक दिलवा दिया। फिर कहानी में ललिता का मुंहबोला भाई बनकर आकाश उर्फ राहुल और राधेश्याम आए और 90 हजार का प्रोमेसरी नोट लिया और इसके बाद सभी ने मिलकर ललिता का विवाह पांड्या परिवार के युवक से करवा दिया। सिर्फ 7 दिन ललिता पांड्या परिवार में रही और 3 लाख नकदी और चढ़ावे की ज्वेलरी लेकर भाग गई। बाद में राधेश्याम से संपर्क किया तो वह बहाने बनाने लगा। वह कहने लगा कि ललिता ब्राह्मण नहीं थी। उसके द्वारा बताया गया आधार कार्ड भी फर्जी बनाया था। अब सभी ठगोरों के मोबाइल (mobile) बंद हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved