नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 612 अंक या 1.12 फीसदी टूटकर 54,223 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंक या 1.06 फिसलकर 16,237 के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 845 अंक गिर गया और 54 हजार के नीचे आ गया।
फिलहाल, सेंसेक्स 53,990 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी में भी शुरुआती गिरावट और तेज हो गई। यह सूचकांक 344 अंक टूटकर 16,167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।बाजार खुलने के साथ लगभग 816 शेयरों में तेजी आई, 1434 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 272.40 अंक लुढ़ककर 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved