• img-fluid

    रूस ने पूर्वी यूक्रेन के स्‍कूल पर गिराया बम, हमले में 60 लोगों के मारे जाने की संभावना

  • May 08, 2022

    कीव। यूक्रेन में रूस के हमले लगातार जारी है. पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) के लुहान्सक इलाके में स्थित गांव के स्कूल में बम गिरने के बाद हुए भीषण विस्फोट (horrific explosion) में करीब 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. रविवार को राज्य के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी. सेरहीये गैडाई ने बताया कि रूस की सेना ने इस भीषण हमले (gruesome attack) को शनिवार को अंजाम दिया.

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लुहान्सक (luscious) के गर्वनर के अनुसार, रशियन आर्मी ने शनिवार दोपहर बिलोहोरिवका में एक स्कूल को निशाना बनाते हुए उस पर बम गिरा दिया. जहां करीब 90 लोगों ने शरण ले रखी थी. धमाके के बाद स्कूल की इमारत में आग लग गई.

    सोशल मीडिया एप पर इस घटना की जानकारी देते हुए गवर्नर ने कहा कि, करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. मलबा हटाने पर दुर्भाग्य से सिर्फ दो लोगों के शव मिले. 30 लोगों को इमारत से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. इनमें से 7 लोग घायल हो गए थे. जबकि बाकी बचे 60 लोगों का पता नहीं चला, उनके हमले में मारे जाने की आशंका है.



    हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस रिपोर्ट को वेरिफाई नहीं किया है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन लगातार रूस पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाता आया है.

    इससे पहले मारियुपोल शहर में स्थित स्टील प्लांट पर भी रूस की सेना भीषण हवाई हमले और गोला बारी की थी. जहां यूक्रेनी नागरिकों के साथ-साथ सेना के जवान भी मौजूद थे. हालांकि शनिवार को सभी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अज़ोवस्टल प्लांट से निकाला लिया गया.

    इससे पहले रूसी सेना ने पिछले महीने मारियुपोल थियेटर पर मिसाइल से हमला किया था. इस भीषण हमले में 600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात सामने आई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस यूक्रेन में जंग खत्म नहीं करना चाहता है. क्योंकि वह अन्य यूरोपीय देशों पर कब्जा करने की मंशा रखता है.

    Share:

    एक नहीं 100 मुकदमे दर्ज हो, डरूंगा नहीं, केजरीवाल खुद डरे हुए : तेजिंदर बग्गा

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली । बीजेपी नेता (BJP Leader) तेजिंदर बग्गा (Tejinder Bagga) ने कहा कि एक नहीं 100 मुकदमे दर्ज हो (Not One but 100 Cases should be Registered), मैं डरूंगा नहीं (I will not be Afraid), केजरीवाल खुद डरे हुए हैं (Kejriwal himself is Scared) । बग्गा को लेकर जमकर सियासी घमासान के बीच पंजाब-हरियाणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved