img-fluid

इमरान सरकार में फराह खान की सुरक्षा में तैनात थे 12 पुलिसकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

May 08, 2022

इस्लामाबाद: एक रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री, इमरान खान की पत्नी की करीबी दोस्त, फराह खान को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनके आवास के बाहर सुरक्षा प्रदान की गई थी. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद ही फराह खान की सुरक्षा में पंजाब प्रांत की पुलिस को तैनात कर दिया गया था. इसकी जानकारी न तो फराह खान और न ही उनके पति ने सार्वजनिक किया.

जियो न्यज की रिपोर्ट के मुताबिक फराह के घर के बाह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है, जिनकी तैनाती हुई थी.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक महीना पूर्व ही सुरक्षा हटाई गई है. जियो टीवी को पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी. हर एक पुलिसकर्मी की 8 घंटे की शिफ्ट होती थी. फराह खान की सुरक्षा में एक शिफ्ट में चार पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी. यानी कि 12 पुलिसकर्मी और तीन पुलिस की गाड़ियां उनके घर के बाहर हमेशा रहती थी.


बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशारा बीबी की नजदीकी दोस्त फराह खान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच कर रही है. फराह पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने सहित अन्य आरोप लगे हुए हैं. एनएबी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि फराह खान के बैंक खातों में बीते तीन वर्षों में 847 मिलियन यानी कि 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों से अधिक की राशि जमा हुई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनके खातों में पैसा जमा होने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही निकाल ली गई.

बता दें कि इमरान खान को जैसे ही प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाया गया वैसे ही फराह खान पाकिस्तान छोड़कर दुबई चली गई थीं. पाकिस्तान में बनी नई सरकार ने फराह के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए उन्हें दुबई से पाकिस्तान वापस लाने का फैसला किया है. हालांकि इन सबके बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पत्नी की दोस्त फराह का बचाव भी किया था. उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी एक गृहिणी हैं. उन्हें उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला. इसलिए उन्होंने मामले में उनके दोस्त को बुक किया.

Share:

महाराणा प्रताप की परपोती के लिए बनी थी रीवा की यह कोठी, अब हो रही सरकारी उपेक्षा का शिकार

Sun May 8 , 2022
रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा रियासत के महाराजा ने गुढ़ चौराहे के पास महाराणा प्रताप की परपोती अजब कुंवरी के लिए बावड़ीयुक्त एक कोठी का निर्माण कराया था। यह बावड़ी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के स्नान गाह के आलावा राजस्थान एवं मालवा की स्थापित शैलियों से प्रभावित है जो आज भी लोगों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved