img-fluid

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने श्रमिक सप्ताह में जागरुकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए

May 08, 2022

उज्जैन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रम विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अंतर्गत विशेष श्रमिक सेवा सप्ताह में जागरुकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिवस 1 मई को आंगनबाड़ी केंद्र गांधीनगर वार्ड 47 नानाखेड़ा में विधिक साक्षरता, जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के.वाणी तथा जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार जैन के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलेंटियर एवं अध्यक्ष महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति उज्जैन श्रीमती प्रीति धाणक द्वारा उपस्थिति लोगों को नालसा योजना 2015 के आलोक में जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जैसे- संबल योजना, जनधन खाता, भवन निर्माण योजना, खाद्य सुरक्षा के तहत अनाज, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा इत्यादि।


उन्होंने कहा कि हर जोन में एक श्रमिक सेल होती है, जिसमें श्रमिक आई.डी. आसानी से बनाई जाती है। वर्तमान में शासन द्वारा नकद भुगतान योजना बंद कर दी गयी, जिसके स्थान पर बैंक अकाउंट में राषि का भुगतान किया जाता है। इसके लिए श्रमिक पंजीयन के माध्यम से प्रोफाईल अपडेट करनी पड़ती है, जो कि नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर, एम.पी. आनलाईन के माध्यम से किया जा सकता है। लेबर इंसपेक्टर पे्रमचंद्र अहिरवार द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में लाखों श्रमिकों ने पलायन कर लिया था, जिस कारण केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा उनकी मदद नहीं की जा सकी। इस कारण केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए ई श्रमिक कार्ड योजना विगत 6 माह पूर्व लागू की। इस योजनांतर्गत श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराने पर उनके लिए शासन द्वारा 2 लाख रुपए का बीमा कराया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त विशेष श्रमिक सप्ताह के अंतर्गत पैरालीगल वॉलेंटियर श्रीमती पिंकी यादव द्वारा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ढांचा भवन उज्जैन में, पैरालीगल वॉलेंटियर श्री रमेशचंद्र खत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्र उद्योगपुरी मक्सी रोड उज्जैन में, पैरालीगल वॉलेंटियर श्रीमती रेखा व्यास तथा श्रीमती अंजना शुक्ला द्वारा गांधीनगर मालनवासा उज्जैन में तथा पैरालीगल वॉलेंटियर सुश्री दीपमाला सिसोदिया द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र उज्जैन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाकर जनसामान्य को मानव तस्करी, बालश्रम, बंधुआ मजदूरी, श्रमिकों के अधिकार, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, म0प्र0 अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015, परिवार विवाद समाधान केंद्र, घरेलु हिंसा, मीडिएशन, लोक अदालत, नालसा तथा सालसा की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

Share:

सालभर पहले जिस बदमाश का मकान तोड़ा, उसने फिर निर्माण कर लिया

Sun May 8 , 2022
आज तड़के प्रशासन के अमले ने पुलिस की मौजूदगी निर्माण ढहा दिया नागदा। आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे प्रशासन ने आकस्मिक कार्रवाई करते हुए राजीव कॉलोनी स्थित बदमाश सलमान लाला के मकान को एक बार फिर तोड़ दिया। आज हुई अचानक कार्रवाई के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि एक साल पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved