img-fluid

राजधानी में थाने के सामने से दिन दहाड़े 6 माह की बच्ची चोरी

May 08, 2022

  • जांच के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस
  • परेशान माता- पिता को थाने के चक्कर लगाने पर बोली महिला एसआई, बार-बार मत आया करो, ढुंडवा देंगे बच्चा

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाने के ठीक सामने स्थित ब्रिज के नीचे से 6 महीने की मासूम बच्ची को चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 15 दिनों से पुलिस इस घटना को दबाए बैठी है। वहीं बच्ची के परेशान मां-पिता बार-बार थाने के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें जल्द बच्ची दिलाने के लिए आश्वस्त किया जा रहा है। पांच दिन पूर्व केस की जांच कर रही महिला एसआई ने यहां तक कहा कि बार-बार मत आया करो,ढुंडवा देंगे बच्ची, बार-बार मत आया करो। मामले में बच्ची के पिता की ओर से जनसुनवाई में आला अधिकारियों से शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार गुड्डू पिता रमेश गौर (45) फ्लाय ओवर ब्रिज के नीचे थाने कोहेफिजा थाने के ठीक सामने रहता है।



वह मजदूरी करता है। उसने बताया कि 15 अप्रेल की दोपहर को वह बच्ची के लिए दूध और स्वयं व पत्नी के लिए खाना लेने के हमीदिया अस्पताल तक गया था। इस दौरान बच्ची मां के साथ थी। मां उसे दूध पिला रही थी। तभी मां की आंख लग गई। बच्ची मां से चिपकी लेटी थी, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को चोरी कर लिया। लौटकर देखने पर पता लगा की बच्ची नहीं है। आस पास तलाश की बच्ची के संबंध में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। तब उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। जांच के बाद में बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गुड्डू का कहना है कि घटना स्थल के ठीक सामने कैमरा है जो टूटा हुआ है। अन्य कैमरे में बच्ची के फुटैज नहीं मिल रहे हैं, बच्च्ी की मां और मैं थाने जाता हूं तो पुलिस तलाश जारी होने और जल्द बच्ची को ढूंडने के दावे कर थाने से चलता कर देती है। केस की जांच अधिकारी रिचा त्रिपाठी ने पिछले दिनों कहा कि बार-बार थाने मत आया करो। ढुंडवा रहे हैं बच्ची को बार-बार थाने आकर परेशान मत हुआ करो।

इस बच्चे का भी नहीं मिला सुराग
थाना शाजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह हिल्स में बने टीबी अस्पताल के सामने से करीब तीन साल पहले अष्टमी के दिन अज्ञात युवकों ने राजा नाम के एक साल के मासूम को अगवा कर लिया था। इस बच्चे का भी आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। बच्चे के माता पिता मजदूरी करते थे।

संदेही किए थे पुलिस के हवाले
गुड्डू को बच्ची को चोरी करने का संदेह एक युवती तथा एक युवक पर था। बैरागढ़ में रहने वाले इस युवक को पकड़कर उसने पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद में उसे छोड़ दिया था। गुड्डू का कहना है कि उक्त संदेही ने बीते दिनों एक अन्य मासूम बच्चे को चोरी किया था, जिसके बाद में पुलिस ने युवक को पकड़कर बच्चे को बरामद कर लिया था।

Share:

CM की अनुमति के बिना नहीं होगी IAS, IPS के खिलाफ जांच

Sun May 8 , 2022
भोपाल। प्रदेश में लोगों की शिकायत और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब अखिल भारतीय सेवा के अफसर आईएएस, आईपीएस और आईएफएस एवं अन्य वर्ग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति लेना जरूरी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved