• img-fluid

    कराची यूनिवर्सिटी में हुई मौतों के बाद नागरिकों की जान को लेकर चिंता में चीन, शाहबाज सरकार से भी भरोसा उठा

  • May 08, 2022

    कराची। पाकिस्तान में आतंकी हमलों की खबरें कोई नई बात नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब यह हमले कई मुख्य शहरों के अहम ठिकानों पर होने लगे हैं। ऐसा ही एक हालिया आतंकी हमला कराची यूनिवर्सिटी के परिसर में हुआ। यहां एक आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिकों और एक पाकिस्तान वैन ड्राइवर समेत चार लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से ही चीन को पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा है। बताया गया है कि चीन को अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की तैयारियों तक पर भरोसा नहीं है।

    पाकिस्तान के मीडिया समूह द डॉन से बातचीत में सीनेट रक्षा समिति के अध्यक्ष और सांसद मुशाहिद हुसैन ने कहा कि चीन का पाकिस्तान के सुरक्षा सिस्टम पर भरोसा उठ चुका है। उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान में उनके नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनका भरोसा डिगा हुआ है। हुसैन ने कहा, “बीते कुछ समय में सामने आई आतंकी घटनाओं ने चीन में चिंता पैदा कर दी है। खासकर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, यह साफ है कि पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा प्रदान किए जाने के वादे महज शब्द बन कर रह गए हैं और जमीन पर कुछ नहीं हो रहा।”

    हुसैन ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को फटकार लगाते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल हालात पैदा होने के बाद हमारी सुरक्षा एजेंसियां सोते हुए पाई गईं। अगर ऐसे हमले जारी रहे, तो न सिर्फ चीन के लोग, बल्कि बाकी विदेशी निवेशकों को भी पाकिस्तान में अपनी भूमिका की समीक्षा करनी होगी।


    कराची यूनिवर्सिटी में हुई मौतों के बाद नागरिकों की जान को लेकर चिंता में चीन, शाहबाज सरकार से भी भरोसा उठा
    कराची। पाकिस्तान में आतंकी हमलों की खबरें कोई नई बात नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब यह हमले कई मुख्य शहरों के अहम ठिकानों पर होने लगे हैं। ऐसा ही एक हालिया आतंकी हमला कराची यूनिवर्सिटी के परिसर में हुआ। यहां एक आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिकों और एक पाकिस्तान वैन ड्राइवर समेत चार लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से ही चीन को पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा है। बताया गया है कि चीन को अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की तैयारियों तक पर भरोसा नहीं है।

    पाकिस्तान के मीडिया समूह द डॉन से बातचीत में सीनेट रक्षा समिति के अध्यक्ष और सांसद मुशाहिद हुसैन ने कहा कि चीन का पाकिस्तान के सुरक्षा सिस्टम पर भरोसा उठ चुका है। उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान में उनके नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनका भरोसा डिगा हुआ है। हुसैन ने कहा, “बीते कुछ समय में सामने आई आतंकी घटनाओं ने चीन में चिंता पैदा कर दी है। खासकर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, यह साफ है कि पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा प्रदान किए जाने के वादे महज शब्द बन कर रह गए हैं और जमीन पर कुछ नहीं हो रहा।”

    हुसैन ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को फटकार लगाते हुए उन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल हालात पैदा होने के बाद हमारी सुरक्षा एजेंसियां सोते हुए पाई गईं। अगर ऐसे हमले जारी रहे, तो न सिर्फ चीन के लोग, बल्कि बाकी विदेशी निवेशकों को भी पाकिस्तान में अपनी भूमिका की समीक्षा करनी होगी।

    Share:

    आतंकी अल-जवाहिरी ने फिर उगला जहर, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर की टिप्पणी, कहा- 9/11 के बाद अमेरिका कमजोर

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली। आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का सरगना बनने वाला अयमान अल-जवाहिरी लगातार वीडियो संदेशों के जरिए अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के खिलाफ जहर उगलता रहा है। अब एक और संदेश में उसने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर टिप्पणी की है और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved