भोपाल। राष्ट्रीय अल्पसंखयक आयोग की सदस्य सैयदा शहजादी ने बताया कि खरगोन में भड़के दंगों और तीन तलाक को लेकर प्रदेश में दर्ज प्रकरणों में हुई कार्रवाई पर गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि हर धर्म में तालमेल बनाए रखने के लिए प्रत्येक जिले में धार्मिक समिति गठित करने को कहा है। चार दिवसीय दौरे पर मप्र आईं शहजादी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम सरकार को अनुशंसा करेंगे कि जैन, सिक्ख और बुद्धिस्ट को भी समान रूप से वेतन दिया जाए। वर्तमान में मौलबियों को पांच हजार रुपये महीना वेतन दिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved