img-fluid

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन चैंपियनशिपः मप्र ने दर्ज की पहली जीत, बिहार को 4-0 से हराया

May 08, 2022

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप (12th Hockey India Senior Women National Championship) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने पहले मैच में बिहार को 4-0 (beat Bihar 4-0 in the first match) से हराकर पहली जीत दर्ज की है। शनिवार को खेले गए इस मैच में मध्यप्रदेश हॉकी टीम की ज्योति पाल ने खेल शुरू होने के पहले मिनट में ही पहला गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना ली।


खेल के 21वें मिनट में सीमा वर्मा ने पेनल्टी कॉर्नर से दूसरा गोल किया। मध्यप्रदेश टीम की परशुसिंह परिहार ने 23 वें मिनट में फिर से पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से टीम के स्कोर को 3-0 पर ले आईं। परशुसिंह परिहार 51वें फील्ड गोल कर अपनी टीम को एक और गोल की बढ़त दिलाने में क़ामयाब रही। चैंपियनशिप के पहले मैच में म.प्र. की टीम ने अपनी पहली जीत 4-0 से दर्ज की।

शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में झारखंड की टीम ने 36-0 के बड़े स्कोर के साथ पुडुचेरी टीम को हराकर एकतरफ़ा जीत हासिल की थी। इस मैच में झारखंड की बेताल डुंग ने सर्वाधिक 10 गोल किए। वहीं, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र की टीम ने उत्तराखंड के विरूद्ध 2-0 से जीत हासिल की।

शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में हरियाणा ने बंगाल की टीम को 18-0 से हराकर अपने मैच में जीत हासिल की, जबकि पंजाब और त्रिपुरा के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने 9-0 से जीत हासिल की। इसी तरह कर्नाटक का और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए हॉकी मैच में कर्नाटक की टीम ने 10 गोल के मुक़ाबले शून्य से अरुणाचल को हराया।

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप में रविवार को पाँच मुक़ाबले खेले जाएंगे। सुबह 6:30 बजे कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि 8 बजे अरुणाचल और अंडमान निकोबार,10 बजे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच मुक़ाबला होगा। दोपहर 3 बजे गोवा और गुजरात तथा 4.45 बजे केरल और हिमाचल के बीच हॉकी का मुक़ाबला होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL 2022: राजस्थान ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से दी मात

Sun May 8 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है। लगातार दो हार के बाद यह राजस्थान की पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने जॉनी बेयरेस्टो (56) की बदौलत 189/5 का स्कोर खड़ा किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved