img-fluid

चालीस हजार रुपये के इनामी कल्ली गुर्जर को पुलिस ने पकड़ा

May 07, 2022

मुरैना। पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र (Pahargarh Police Station Area) के स्याही की टेक में गोलीबारी कर चर्चा में आया डकैत कल्ली गुर्जर शुक्रवार-शनिवार की रात पुलिस के हत्थे (in the hands of the police) चढ़ गया। पुलिस ने कल्ली (The police call) व उसके भाई एवं जीजा को शनिचरा क्षेत्र से पकडऩे का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक कल्ली अपने भाई बंटी एवं जीजा गिर्राज गुर्जर के साथ शनिचरा क्षेत्र में मौजूद था। उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। कल्ली गुर्जर के पकड़े जाने से फिलहाल पुलिस ने सहित कैलारस पहाडगढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस द्वारा कल्ली गुर्जर के एक भाई को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।



चालीस हजार रुपये के इनामी कल्ली गुर्जर के अपने साथियों के साथ शुक्रवार-शनिवार की रात शनिचरा क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और वहां से कल्ली गुर्जर सहित उसके छोटे भाई बंटी गुर्जर एवं जीजा गिर्राज गुर्जर को पकड़ लिया। बंटी व गिर्राज पर भी दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने डकैत कल्ली से 315 बोर की बंदूक, 11 जिंदा राउण्ड तथा बंटी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा तथा 4 जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं।

 

गौरतलब है कि कल्ली गुर्जर कुछ दिन पूर्व उस समय चर्चा में आया था जब उसने पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के स्याही की टेक गांव में गोपाल गुर्जर के घर पर गोलीबारी कर दी थी। दरअसल गोपाल गुर्जर की नातिन से कल्ली गुर्जर जबरन विवाह करना चाहता था। लेकिन गोपाल गुर्जर द्वारा विवाह करने से इंकार करने पर उसने अपने साथियों के साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और कल्ली गुर्जर के ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने कल्ली पर दबाव डालने के लिए उसके जीजा के मुरैना शहर में स्थित मकान पर बुलडोजर चलवाया था। इतना ही नहीं स्याही की टेक गांव में ही कल्ली के समर्थक परिवार पर भी बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने कल्ली के परिवार के दो सदस्यों को तीन दिन पूर्व पकड़ लिया था। पुलिस द्वारा डाले जा रहे दबाव का ही परिणाम रहा कि कल्ली पकड़ में आ गया।

 

Share:

टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत, छह घायल

Sat May 7 , 2022
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में नरवर रोड पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार टायर फटने (car tire burst) के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से दूर एक गड्ढे में जा गिरी (car tire burst)। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved