img-fluid

गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर CM शिवराज से की ये बड़ी मांग

May 07, 2022

भोपाल। पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को शनिवार को पत्र लिखकर दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली का संकट (power crisis) गहराता जा रहा है। कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह (thermal power station) बंद होने की कगार पर हैं।

गोविंद सिंह ने कहा कि म.प्र. पॉवर जनरेशन कंपनी (MP power generation company) के चार पॉवर प्लांटों में से तीन पॉवर प्लांट गंभीर स्थिति में हैं। संजय गांधी थर्मल पॉवर प्लांट, सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट एवं श्री सिंगाजी थर्मल प्लांट की विद्युत उत्पादन की क्षमता कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के कारण आधी रह गई है, जिससे प्रदेश में विद्युत संकट गहरा रहा है। प्रदेश में मांग के अनुपात में पर्याप्त बिजली की उपलब्धता नहीं है, वहीं प्रदेश सरकार ने विद्युत उत्पादन कंपनियों को विगत वर्ष बगैर एक भी यूनिट बिजली लिए 900 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।


सिंह ने कहा कि एक ओर कोयले की कमी के चलते राज्य सरकार (State government) विदेशी कोयला खरीदने की तैयारी में है जिससे राज्य सरकार का यह दावा खोखला साबित हो रहा है कि प्रदेश में कोयले की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार की विदेशी कोयला (foreign coal) खरीदने की तैयारी पर शंका कुशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं। समूचे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जबकि बिजली की दरों में लगातार वृद्धि की जा रही है एवं विद्युत उपभोक्ताओं से मनमाने बिजली बिल वसूले जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि बिजली की लगातार अघोषित कटौती के चलते विशेषकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे हैं एवं किसानों की ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं सब्जियां सिंचाई के अभाव में नष्ट होने की कगार पर हैं। विद्युत समस्याओं को लेकर प्रदेश की आम जनता में हाहाकार मचा हुआ है।

ऐसी स्थिति में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र (two-day special session of the assembly) बुलाकर विद्युत समस्या पर उत्पन्न स्थिति के संबंध में चर्चा कराया जाना अति आवश्यक है, ताकि विद्युत संकट का समाधान पक्ष-विपक्ष मिलकर निकाल सकें। गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप से अनुरोध है कि उपरोक्त स्थिति को दृष्टि रखते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का कष्ट करें।

Share:

MP: सोशल मीडिया पर कांग्रेस से पीछे हुई भाजपा

Sat May 7 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2023 में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाने वाला है और इसीलिए राजनीति दल (political party) इन पर ताकत झोंकने में लगे हैं। इस सोशल मीडिया पॉलिटिकल वॉर (social media political war) में कांग्रेस ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया है। इसका अंदाज ट्विटर-इंस्टाग्राम (twitter-instagram) के फॉलोअर्स संख्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved