नई दिल्ली: पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajan Majra) के ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की है. मामला 40 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. सीबीआई ने पंजाब में गज्जन माजरा के तीन ठिकानों पर छापेमारी (raids on locations) की है.
सीबीआई अधिकारियों (CBI officers) ने शनिवार को बताया कि अमरगढ़ विधायक (Amargarh MLA) के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में तलाशी ली गई. मलेर कोटला में गज्जन माजरा का पैतृक घर है. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved