• img-fluid

    बहू झगड़ा न करे इसलिए भेज दिया तांत्रिक के पास, उसने 79 दिनों तक किया रेप

  • May 07, 2022


    बालासोर: किसी पर विश्वास जब हदें पार कर जाता है तो अंधविश्वास बन जाता है, और कुछ लोग इसी का बेजा फायदा उठाने लगते हैं. ओडिशा में एक तांत्रिक पर आरोप है कि उसने शादीशुदा जिंदगी के झगड़े दूर करने का झांसा देकर एक महिला के साथ 79 दिनों तक बलात्कार किया. इस दौरान महिला और उसके ढाई साल के मासूम बेटे को कमरे में बंधक बनाकर रखा और बेटे के सामने ही घिनौना काम करता रहा. पुलिस ने महिला और उसके बेटे को बंद कमरे से आजाद करा लिया है, लेकिन तांत्रिक फरार होने में कामयाब रहा.

    पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में अपने पति और ससुरालियों पर आरोप लगाए हैं. महिला के मुताबिक, उसकी शादी 2017 में हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल में उसे दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाने लगा. उसके पति और ससुरालियों ने शादीशुदा जिंदगी के झगड़े दूर करने के लिए एक तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने वादा किया कि अगर वो महिला को कुछ महीने के लिए उसके पास छोड़ दें तो सब ठीक हो जाएगा. लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई.


    महिला ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि एक दिन उसकी सास ने खाने में नशीली चीज मिलाकर उसे खिला दी, जिससे वो बेहोश हो गई. आंख खुली तो उसने खुद को तांत्रिक के कमरे में पाया. पास में ही उसका ढाई साल का बेटा भी था. महिला का आरोप है कि तांत्रिक मासूम बच्चे के सामने ही उसके साथ बलात्कार करता रहा. ये सब 79 दिनों तक चला. महिला के मुताबिक, 28 अप्रैल को तांत्रिक अपना फोन कमरे में भूल गया था. महिला ने मौका देखकर उससे अपने मायके फोन कर दिया.

    मां-बाप ने महिला के मुंह से पूरी बात सुनकर पुलिस को खबर की. लेकिन जब तक पुलिस तांत्रिक के ठिकाने पर पहुंची, वो फरार हो चुका था. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 आदि में केस दर्ज कर लिया है. महिला ने एफआईआर में अपने पति, उसके भाई और बाकी ससुरालियों के नाम भी दर्ज कराए हैं. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

    Share:

    2500 करोड़ में CM पद का ऑफर! BJP विधायक के दावे पर कांग्रेस ने मांगा जवाब

    Sat May 7 , 2022
    बेलगावी: कर्नाटक में 2500 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मिलने के बीजेपी विधायक के दावे पर कांग्रेस ने एक बार फिर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने हाल ही में दावा किया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि अगर वो 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved