img-fluid

शहर में लेफ्ट टर्न ब्लॉक करने वालों पर कार्रवाई लेकिन कई चौराहों पर स्थिति यथावत

May 07, 2022

  • लगातार कार्रवाई कर यातायात सुधार के प्रयास

इंदौर। इंदौर में यातायात सुधार के लिए किए जा रहे एक के बाद एक प्रयासों में अब लेफ्ट टर्न ब्लॉक कर खड़े रहने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी भी कई चौराहे ऐसे हैं, जहां ये स्थिति यथावत है। कल नवलखा क्षेत्र के लेफ्ट टर्न पर खड़े वाहन चालकोंं पर कार्रवाई की गई।

इंदौर में स्कूली बसों, ऑटो, वैन, कार, दो पहिया और अन्य वाहनों पर नियम तोडऩे पर कार्रवाई जारी है। पिछले एक हफ्ते से डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर अन्य कार्रवाइयों के साथ ही लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई चल रही है। इसके खिलाफ डीसीपी ट्रैफिक को कई माध्यमों से लोगों से शिकायत मिली थी। कल यातायात टीम ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार की उपस्थिति में नवलखा चौराहा पर लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले 30 वाहनों पर कार्रवाई की। लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहनों के पूर्व लंबित ई-चालान भी देखे गए।


बच्चों को बता रहे यातायात नियम
इन सबके साथ ही यातायात नियमों से बच्चों को परिचित कराने के लिए टीम का बच्चों के बीच पहुंचना भी जारी है। स्कूलों की छुट्टियों के चलते अब टीम बच्चों के लिए लग रहे समर कैंप में पहुंचकर बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दे रही है। हाल ही में यातायात टीम से ऐसे ही एक समर कैंप में पहुंचे रणजीत सिंह ने जब बच्चों से यातायात के नियमों पर बात की, तो बच्चों ने भी वाहन चलाने में माता-पिता की गलतियों को सुपर कॉप के सामने रख दिया। बच्चों ने यातायात के नियमों को ध्यान से सुना और भविष्य में इसका पालन करने की बात कही।

Share:

Twitter की डील पर नया अड़ंगा, Elon Musk के खिलाफ मुकदमा, 2025 तक रोक की मांग

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली। बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने की घोषणा करने वाले एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, इस डील पर रोक लगाने के लिए फ्लोरिडा पेंशन फंड ने मस्क और Twitter पर एक मुकदमा दायर किया है। इसमें एलन मस्क और Twitter की डील को कम से कम 2025 तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved