इंदौर। मोमोस खाने के बाद बगैर बिल दिए जा रहे युवकों को रोकना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उक्त युवक पर चाकू से वार करते हुए उसे घायल कर दिया।
नादिया नगर में रहने वाले आयुष भट्ट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि स्कीम नं. 78 में एक अस्पताल के सामने वह चायनीज फूड का काउन्टर लगाता है। कल जब वह अपने काउन्टर पर था, तभी वहां पहुंचे दो लडक़ों ने मोमोस खाए और बगैर रुपए दिए जाने लगे। जब आयुष ने उन दो लडक़ों को मोमोस के 180 रुपए चुकाने का बोला तो उनमें से एक बोला कि हमारे पैसे नहीं लगते हैं। विरोध करने पर दोनों आयुष को धमकाते हुए भाग गए। कुछ देर बाद वापस लौटे शीनू ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी और उसके साथ आए दो अज्ञात बदमाश उसे पीटने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों में से किसी ने जेब से चाकू निकालकर आयुष के पैर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved