img-fluid

आधी रात को भयानक हादसा, बिल्डिंग में आग से 7 मरे

May 07, 2022

UPDATE…

कुछ झुलसकर मरे तो कई का दम घुटा…

इन्दौर। आधी रात को करीब 3 बजे  विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन बस्ती वाली स्वर्णबाग कालोनी स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग के पार्किंग में वाहनों में लगी  आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि नींद में सोते लोग दावानल से बाहर ही नहीं निकल सके। कुछ लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई तो कुछ धुएं और आग के गुबार में घिर गए। अग्निकांड के काफी देर के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने छत का दरवाजा और पीछे की जाली  तोडक़र 12 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 7 की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है।

विजयनगर क्षेत्र की स्वर्णबाग कालोनी के पार्किंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग वहां खड़ी  15 बाइक और जीप में  इस तरह तेजी से  फैली कि पूरी मल्टी में धुआं भर गया। कुछ लोग धुएं में से निकलकर भागे तो कुछ रस्सी के सहारे नीचे उतरे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और पहले आग बुझाई। फिर वहां फ्लैट में मौजूद 12 लोगों को एमवाय अस्पताल भिजवाया। इनमें 5 पुरुष और 2 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 की हालत गंभीर है।  जिन लोगों की मौत हुई उनमें ईश्वर सिसौदिया, पत्नी  नीतू सिसौदिया, आकांक्षा, आशीष, गौरव और दो अन्य हैं।


 

फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद पहुंची

पास में रहने वाले करण सेंगर ने बताया कि घटना तडक़े 3 बजे के आसपास हुई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए और पानी की मोटर लगाकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ को रस्सी से पकडक़र नीचे उतारा, लेकिन फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद आई।

खुद का मकान बन रहा था, किराए पर लिया फ्लैट मौत बना

घटना में ईश्वर सिसौदिया और उसकी पत्नी नीतू की मौत हो गई। ईश्वर सुपरवाइजर था और सामने ही उनका मकान बन रहा है। इसके चलते वे यहां फ्लैट में किराए से रह रहे थे।

इंसार पटेल ने बनाई अवैध बिल्डिंग

लोगों ने बताया कि यह मल्टी इंसार पटेल की है, जो सामने ही रहता है। इस मल्टी में 10 छोटे-छोटे फ्लैट हैं, जिनमें 7 किराए से दिए हुए थे और 3 खाली थे। इनमें कुछ छात्र, कुछ व्यापारी और कुछ छोटा-मोटा काम करने वाले किराए से रहते थे। नीचे एक दवाखाना और बाकी क्षेत्र में पार्किंग है। घटना के पहले रात में लाइट गई हुई थी। जब लाइट आई तो शॉर्ट सर्किट से पार्किंग में आग लग गई।

मंत्री सिलावट सहित पहुंचे अधिकारी… मुख्यमंत्री ने शोक जताया… मृतकों को आर्थिक सहायता

हादसे के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट कलेक्टर मनीष सिंह के साथ एमवाय अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजन को सांत्वाना देने के साथ संभल योजना के तहत उन्हें चार-चार लाख की आर्थिक मदद देने की भी घोषण की। वहीं घायलों का नि:शुल्क इलाज और आवश्यक सुविधाएं देने का भोरासा दिलाया। उधर सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट कर घटना पर दु:ख जताया और कहा कि पूरे मामले में जांच बैठाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

शेयर कारोबारी की भी जान गई

स्वर्णबाग कालोनी में अग्निकांड में आशीष पिता विनोद राठौर (30) निवासी रेलगंज झांसी की मौत के बाद जब उसके शव को एमवाय स्थित मच्र्यूरी में लाया गया तो वहां उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई, जो बदहवास थी और फूट-फूटकर रो रही थी। बताया जा रहा है कि आशीष का शेयर मार्केट का कारोबार था और वह कुछ वर्ष पूर्व ही इंदौर आया था। एलआईजी चौराहे के पास उसका कार्यालय था। बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें आशीष दो दिन पहले ही रहने आया था। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। आशीष का भाई वासु इंदौर में ही उसके साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद उसके आंसू नहीं थम रहे हैं।

 

Share:

आजम खां की जमानत याचिका पर सुनवाई में देरी न्याय के साथ मजाकः सुप्रीम कोर्ट

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने जमीन कब्जाने के मामले (land grab cases) में समाजवादी पार्टी के नेता (Samajwadi Party leader) आजम खां (Azam Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई में देरी पर शुक्रवार को नाराजगी जताई और इसे न्याय के साथ मजाक करार दिया। जस्टिस एल नागेश्वर राव (Justice L Nageswara Rao) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved