नागदा। बीती रात मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े घायल कंजर मि_ूसिंह पिता बचनिया कंजर निवासी लाखाखेड़ी थाना गंगाधार जिला झालवाड़ राजस्थान को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। रिमांड अवधि में पुलिस इससे पुरानी वारदातों का पता लगाएगी। पुलिस ने पकड़े गए इस कंजर सहित फरार दोनों कंजरों पर धारा 353, 307, 34, 25-27 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया है। इधर मुठभेड़ की खबर के बाद सुबह 9.30 बजे एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया शहर पहुंचे।
अधिकारियों ने पहले कंजर से बातचीत की। फिर घटनास्थल का जायजा लिया। गौरतलब है कि गत मंगलवार रात टूटियाखेड़ी के कच्चे रास्ते पर तीन कंजरों से मुठभेड़ में मि_ूसिंह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। वहीं इसके दो साथी राकेश उर्फ जगीरा, उदयसिंह उर्फ बाबू दोनों निवासी ग्राम लाखाखेड़ी थाना गंगधार चौमेला जिला झालवाड़ राजस्थान भागने में सफल हुए। फरार दोनों कंजरों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved