मुरैना। एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही (Negligence) सामने आई है। खडियाहार में विद्युत विभाग का कर्मचारी परमिट पर लाइन का मेंटेनेंस (line maintenance) करने चढा हुआ था, उसी समय लाइन में करंट प्रवाहित होने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई और वह वहीं चिपका रह गया। यह विद्युत विभाग का कर्मचारी ग्राम उमरिया का रहने वाला है। घटना के बाद खडियाहार में उत्तेजित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और काफी देर बाद अधिकारियों के पहुंचने और आश्वासन के पश्चात जाम खोला गया।
सूचना पर सिहोंनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उधर इस दौरान खडियाहार में उत्तेजित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया जो काफी देर तक चला और आवागमन प्रभावित हो गया। काफी देर बाद जब विद्युत विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाईश के बाद आश्वासन मिलने पर जाम खोला गया। इस घटना में सीधे-सीधे विद्युत विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है और विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी बात करने तक को राजी नहीं तथा जिस से ही बात करो वह अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है। उधर मृतक कर्मचारी के परिजनो को 9 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है। यह घोषणा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के हस्तक्षेप पर की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved