img-fluid

बिनोद मिल की जमीन के दो भूखंड 27 मई को नीलाम होंगे

May 05, 2022

  • न्यूनतम नीलामी की राशि 32 करोड़ 19 लाख रुपए तय की गई-820 रुपए वर्गफीट से भी कम भाव

उज्जैन। बिनोद मिल की जमीन लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा कुल 10 भागों में विभाजित कर नीलामी करने की योजना है। इनमें से दो भूखंड के लिए हाल ही में विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसकी ई-नीलामी व ब्रीड खोलने की तारीख 27 मई तय की गई है। दो भूखंडों की 36 हजार 598 वर्गमीटर जमीन की न्यूनतम कीमत 32 करोड़ 19 लाख रुपए रखी गई है। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से जारी हुई नई कलेक्टर गाईड लाईन के बाद से उज्जैन शहर के साथ-साथ पूरे जिले में कई क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में 5 से लेकर 30 प्रतिशत तक दरों में इजाफा हुआ है। इसके विपरित बिनोद बिमल मिल की बेशकीमती जमीन की नीलामी के लिए लोक परिसंपत्ति परिवहन विभाग द्वारा न्यूनतम दर 820 रुपए वर्गफीट से भी कम रखी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों आगर रोड जिला अस्पताल के सामने बिनोद मिल की जमीन के दो टुकड़ों को शासन द्वारा नीलाम किए जाने हेतु विज्ञप्ति निकाली गई थी।


जिसमें दोनों भूखंड के 36 हजार 598 वर्ग मीटर ऐरिया की कीमत 32.19 करोड़ न्यूनतम निर्धारित की गई थी। विज्ञप्ति जारी होने के बाद कई निवेशकों ने इसमें रूचि दिखाई है और कल दोपहर बाद कुछ निवेशक उक्त जमीन का मुआयना करने भी पहुँचे थे। जानकारी में आया है कि विज्ञप्ति के बाद अब 12 से 26 मई तक ब्रीड जमा की जा सकेगी। इसके अलावा 27 मई से ब्रीड खोलने के साथ-साथ ई-नीलामी का दिन भी 27 मई तय किया गया है। दोनों भूखंडों में से एक भूखंड का क्षेत्रफल 19 हजार 69 वर्गमीटर है। शासन से इसका रिजर्व मूल्य 16 करोड़ 76 लाख रुपए रखा गया है, जबकि दूसरे भूखंड का कुल क्षेत्रफल 17 हजार 529 वर्गमीटर है जिसका रिजर्व मूल्य 15 करोड़ 43 लाख रुपए रखा गया है। ऐसे में दोनों भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 36 हजार 529 वर्गमीटर की न्यूनतम नीलामी राशि 32.19 करोड़ रखी गई है जो प्रति वर्ग फीट के मान से आंकलन किया जाए तो यह मात्र 820 रुपए वर्गफीट से भी कम में दी जा रही है। सर्वाधिक बोली लगाने वाले निवेशक को यह जमीन मिलेगी।

Share:

पुलिया वाला रास्ता बंद होने से लोग परेशान, व्यापार भी हुआ प्रभावित

Thu May 5 , 2022
गदापुलिया पर रेलवे विभाग बना रहा नया अंडर पास और ट्रेक-धीमा चल रहा काम उज्जैन। दो हफ्ते पहले रेलवे ने हरिफाटक ब्रिज के सामने से होकर मंछामन की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया वाला रास्ता दोनों ओर से बंद कर दिया था। कारण बताया गया था कि विभाग द्वारा गदा पुलिया पर नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved