इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को HUM News के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में अपनी पहली शादी, बच्चे के बारे में डिटेल में बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अपने बेटों सुलेमान ईसा खान (Suleiman Isa Khan) और कासिम खान (Qasim Khan) को ढाई साल से नहीं देखा है. यह पूछे जाने पर कि ईद पर उन्होंने अपने बेटे को ईदी में क्या भेजा? इमरान खान ने कहा, “तलाक की सबसे बुरी बात यह होती है कि आप अपने बच्चों से अलग हो जाते हैं”.
वहीं, तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा, “कोई भी व्यक्ति उतना मूर्ख नहीं होता कि ये मान लें जो मेरे बारे में कहा जाता है. बुशरा बीबी में आध्यात्मिक पथ पर मुझसे बहुत आगे हैं.” उन्होंने कहा, ‘बुशरा बेगम की वजह से मेरे मेहमानों का मेरे आवास में इतना गर्मजोशी से स्वागत हो पाता है. बहुत पहले मुझे एक घटना याद है, जब मैं अकेला रहता था. एक अमेरिकी राजदूत मिलने आए थे. मुझे अटेंड करना नहीं आता. मेरे हेल्पर ने बिस्कुट का एक पैकेट दिया, जिसे मैंने अमेरिकी राजदूत को ऑफर किया था.’
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 43 साल की उम्र में 16 मई 1995 को इमरान खान ने ब्रिटिश समाजिक कार्यकर्ता जमीमा गोल्डस्मिथ से शादी की. शादी के बाद जमीमा ने इस्लाम कबूल करने के साथ ही अपना नाम भी बदलकर जमीमा खान रख लिया. पहली पत्नी से इमरान के दो बच्चे हैं. 22 जून 2004 को दोनों के बीच तलाक हो गया. बताया जाता है कि जमीमा खुद को पाकिस्तान के अनुसार नहीं ढाल पाईं. यह शादी लगभग 9 साल तक चली. तलाक के बाद लंबे समय तक इमरान खान ने दूसरी शादी नहीं की.
2004 में तलाक होने के 11 साल बाद इमरान की जिंदगी में दूसरी पत्नी रेहम खान आई. इमरान ने रेहम से 6 जनवरी 2015 को इस्लामाबाद में उनसे शादी कर ली. रेहम की भी यह दूसरी शादी थी. हालांकि यह शादी गलत कारणों से चर्चा में रही और मात्र 9 महीने में ही तलाक हो गया. रेहम पर आरोप लगे कि वह इमरान खान की शोहरत का फायदा उठाकर खुद को आगे बढ़ाना चाहती हैं. रेहम लंदन में पत्रकार हैं. उन्होंने अपनी किताब में इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि पीटीआई में महिलाओं को बड़ा पद पाने के लिए इमरान के साथ हमबिस्तर होना पड़ता है.
पाकिस्तान में आम चुनाव से कुछ महीने पहले 65 साल के इमरान खान ने फरवरी में अपनी अध्यात्मिक गुरु से शादी कर ली. यह उनकी तीसरी शादी थी. हालांकि दूसरे तलाक के कुछ महीने बाद ही बुशरा मानिका से अफेयर की खबरे उड़ने लगी थीं. शुरू में इमरान और उनकी पार्टी दोनों ने ही इस रिश्ते की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि, 2018 में इमरान खान ने बुशरा बीबी से शादी कर ली.
इमरान खान ने खुद कहा था कि ईद के बाद उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा सकती है. इसके लिए बकायदा एक कंपनी हायर की गई है. पिता (शहबाज शरीफ) जमानत पर हैं और बेटा (हमजा) भी निकलने वाला है. लिहाजा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का सोशल मीडिया विंग वीडियो सामने आने के पहले ही डैमेज कंट्रोल में जुट गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved