इन्दौर। समर्पण निधि इका करने के टारगेट में पिछड़े इंदौर भाजपा संगठन (Indore BJP) को आज संभागीय प्रभारी (divisional in-charge) ने तलब कर लिया। दीनदयाल भवन (Deendayal Bhawan) में आयोजित बैठक में जिन-जिन पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों को समर्पण राशि इका करने की जवाबदारी दी थी, उनसे पूछा गया कि टारगेट पूरा क्यों नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी। सूत्रों का कहना हैकि इंदौर को दिए गए 15 करोड़ की राशि के टारगेट को लेकर संगठन सख्त है और सभी से कहा गया है कि जल्द टारगेट पूरा करें।
अचानक सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और जवाबदार पदाधिकारियों को भाजपा कार्यालय से फोन गया कि संगठन के संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी एक अत्यावश्यक बैठक लेने जा रहे हैं। इसमें सभी को उपस्थित रहना अनिवार्य है। आज सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित बैठक में समर्पण निधि के टारगेट को लेकर सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से समर्पण राशि इका करने का अभियान ठप पड़ा हुआ है और दूसरे अभियान को पूरा करने में भाजपा के इंदौर संगठन ने जोर लगा रखा था। बैठक में सांसद शंकर लालवानी को भी बुलाया गया। इंदौर को 15 करोड़ रुपए इका करने का लक्ष्य दिया गया है और इनमें से अभी 5 करोड़ रुपए भी पूरे नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि प्रदेश संगठन को जमा करवाई जा चुकी है और करीब साढ़े 11 करोड़ की राशि इका कर जमा कराई जाना है। बैठक में जवाबदार पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से डाटा मांगा गया और उनसे पूछा गया कि उन्होंने कितनी राशि इका की और उन्हें कितना टारगेट दिया गया था। सबनानी ने सख्त लहजे में कहा कि संगठन ने आदेश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में एक बार फिर भिडक़र समर्पण निधि इक्ट्ठा की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved