img-fluid

13 को इंदौर में लांच होगी एमपी की Startup Policy

May 05, 2022

  • अपनी पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य बनेगा मप्र

भोपाल। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जो खुद की स्टार्टअप पॉलिसी लांच करने जा रहा है। 13 मई को प्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी प्रधानमंत्री मोदी लांच करेंगे। यह स्टार्टअप पॉलिसी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर से लांच होगी। जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा मौजूद रहेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे। उद्योग आयुक्त और सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप इको सिस्टम को प्रोत्साहित एवं सुदृढ़ करने के लिये इसी साल 23 फरवरी को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना, जारी की गई है। नीति का वर्चुअल शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 13 मई को किया जाना प्रस्तावित है। नरहरि ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम इंदौर में प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 मई को समीक्षा की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए उन्हें यू-ट्यूब, एनआईसी वेबकास्ट तथा अन्य माध्यमों से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जोड़ा जाएगा।


जल्द ही शहर के 2 से 3 स्टार्टअप यूनिकॉर्न लिस्ट में होंगे शामिल
शहर में काम कर रहे 700 स्टार्टअप में से करीब 100 ऐसे स्टार्टअप है जिनका निवेश लगभग 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो चुका है। वहीं शहर में ऐसे स्टार्टअप की संख्या भी बड़ी है जिनका वैल्यूएशन या टर्न ओवर 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का हो चुका है। शहर में 2 स्टार्टअप ऐसे भी है जिनकी फंडिंग 6 हजार करोड़ रुपए से ज़्यादा से की हो चुकी है। जो जल्द ही यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो सकते है।

2019 के बाद दोगुने हुए स्टार्टअप
2019 के बाद से शहर में स्टार्टअप की संख्या में तेजी से बड़ी है। 2019 के पहले शहर में लगभग 250 स्टार्टअप थे। तीन साल में इनकी संख्या बढ़कर 700 तक पहुंच गई है। इंदौर में साल 2019 से 2021 के बीच 241 से ज्यादा स्टार्टअप लांच हुए है। साल 2021 की बात करें तो इस साल इंदौर में 40 प्रतिशत नए स्टार्टअप लॉन्च हुए है।

कुछ सालों में टॉप 5 शहरों में शामिल होगा इंदौर
कोरोना महामारी के दौरान यानी साल 2021 में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लांच करने वाले शहरों में पहले स्थान पर अहमदाबाद, दूसरे पर कोयम्बटूर और तीसरे पर इंदौर का नाम हैं। इंदौर में इस समय लगभग 700 स्टार्टअप सक्सेसफुल रन हो रहे हैं। अगर शहर में यही रफ्तार से स्टार्टअप शुरू होते गए तो कुछ सालों में ही इंदौर टॉप 5 शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा।

आईटी सेक्टर के स्टार्टअप तेजी से बढ़े
इंदौर में शुरू से ही आईटी सेक्टर के स्टार्टअप काम कर रहे हैं। लेकिन बीच में कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट जैसे स्टार्टअप तेजी से शुरू हुए थे। लेकिन कोरोना के बाद सबसे तेजी से आईटी सेक्टर के स्टार्टअप शुरू हुए। शहर में इस समय लगभग 300 स्टार्टअप आईटी सेक्टर में काम कर रहे हैं। वहीं हाल ही में पीथमपुर में ई व्हीकल बनाने के भी 3 स्टार्टअप शुरू हुए हैं।

700 स्टार्टअप 10 हजार से ज्यादा लोगों को दे रहे रोजगार
शहर में संचालित हो रहे 700 स्टार्टअप ने इंदौर में ही 10 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार दिया है। जबकि अप्रत्यक्ष रुप से करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिला है। वहीं स्टार्टअप सेक्टर से जुड़ें लोगों का मानना है कि आने वाले दो सालों में यानी 2022 और 2023 में इंदौर के स्टार्टअप प्रत्यक्ष रुप से 8 से 9 हजार नए रोजगार और पैदा करेंगे।

Share:

बस खिलाए ही जा रहे फोर्टिफाइड चावल, सेहत पर असर नहीं मालूम

Thu May 5 , 2022
उपभोग करने वालों की सेहत परखने की जरूरत नहीं समझ रहे अधिकारी भोपाल। फोर्टिफाइड चावल में कई पोषक तत्व शामिल हैं। इसके सेवन से महिलाओं में एनीमिया व कुपोषण जैसी समस्याएं दूर होगी। इस दावे के साथ यहां सिंगरौली में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल का वितरण सात महीने पहले शुरू किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved