भोपाल। प्रदेश के सिवनी (Shivni) में दो आदिवासी युवकों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr Govind Singh) गुरुवार को सिवनी का दौरा करेंगे। उनके साथ स्थानीय विधायक नारायण सिंह पट्टा, अशोक मर्सकोले और ओंकार मरकाम भी सिवनी का दौरा करेंगे।
कांग्रेस द्वारा बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुरुआती सूचनाओं के अनुसार सिवनी में बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दो आदिवासी युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, लेकिन इस तरह की खबरें आ रही हैं की सरकार मामले को दबाना चाहती है। शिवराज सिंह चौहान सरकार में आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचार का गंभीर संज्ञान लेते हुए कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से सिवनी जाकर पीडि़त परिवार से मिलने और मामले की पूरी सच्चाई प्राप्त करने के लिए कहा है। इसके अलावा कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
मुंबई। अक्सर गली-मोहल्ले में में हमें कॉटन कैंडी, बर्फ गोला (Cotton Candy, Ice Ball) के ठेले वाले घूमकर आवाज लगाते देखने में आसानी से आ जाते हैं, जिन्हें देखकर बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी मचल जाते हैं, लेकिन जैसे की उन चीजों का सेवन जब कोई करता है तो वो बीमार हो जाता है, क्योंकि […]