• img-fluid

    सुभाष चौक और इमली बाजार जाने का रास्ता हुआ बंद

  • May 04, 2022

    • राजबाड़ा से शिव विलास पैलेस सडक़ का काम शुरू
    • बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ के लिए अलग-अलग चरणों में हो रहे हैं काम

    इन्दौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा सडक़ (Bada Ganpati to Krishnapura Road) के लिए अलग-अलग हिस्सों में काम चल रहा है और अब राजबाड़ा पुलिस चौकी (Rajbara Police Outpost) से लेकर शिव विलास पैलेस क्षेत्र में खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके कारण अब राजबाड़ा से इमली बाजार जाने वाला और सुभाष चौक का रास्ता बंद हो गया है।

    सडक़ निर्माण के कारण गोराकुंड, खजूरी बाजार (Gorakund, Khajuri Bazaar) के हिस्से पहले से ही पूरी तरह बंद हंै और वहां रास्ते में जगह-जगह सडक़ें खुदी हैं, जहां लाइनें बिछाने के साथ-साथ अंडरग्राउंड लाइन बनाने के लिए डक्ट बनाने के काम चल रहे हैं। नगर निगम अधिकरियों (municipal officers) के मुताबिक पूरी सडक़ के लिए अलग-अलग चरणों में काम चल रहे हैं, ताकि रहवासियो और राहगीरों को दिक्कत ना आए।


    इससे पहले निगम द्वारा बड़ा गणपति क्षेत्र के हिस्से को पूरी तरह बंद किया गया था। वहां अधिकांश कार्य पूरा होने के चलते उस मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया। अब निगम द्वारा राजबाड़ा के हिस्से में काम शुरू कर वहां सडक़ों की खुदाई की जा रही है, ताकि ड्रेनेज और पानी की लाइनों के कार्य सबसे पहले पूरे किए जा सके।

    राजबाड़ा हनुमान मंदिर (Rajbara Hanuman Mandir) के समीप पुलिस चौकी से लेकर शिव विलास पैलेस के हिस्से में जेसीबी और पोकलेन की मदद से खुदाई कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण अब राजबाड़ा से इमली बाजार जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, वहीं सुभाष चौक जाने के लिए बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन चालकों को अन्य मार्गों से घूमकर जाना पड़ रहा है।

    Share:

    बेटी से ज्यादा खूबसूरत है मां, मम्मी से दोस्ती के लिए लड़की को पटाते हैं मर्द

    Wed May 4 , 2022
    डेस्क: कहा जाता है कुछ लोगों को कुदरती तौर पर इतने परफेक्ट नैन-नक्श और बॉडी मिलती है कि उन पर उम्र के बढ़ने का भी कोई खास असर नहीं होता. 20 साल की बेटी की एक मां भी इतनी ही परफेक्ट है कि लड़की को छोड़कर मां पर ही लाइन मारने लगते हैं. कई जगहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved