img-fluid

मैड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिमोना हालेप का सामना औंस जब्योर से

May 04, 2022

मैड्रिड। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी (Romania’s star female tennis player) सिमोना हालेप (Simona Halep) मैड्रिड ओपन 2022 (Madrid Open 2022) के क्वार्टरफाइनल में औंस जब्योर (ounce jabure) का सामना करेंगी। हालेप ने प्री क्वार्टरफाइनल में जहां कोको गॉफ को शिकस्त दी, वहीं, जब्योर ने बेलिंडा बेनकिक को हराया।


जब्योर ने दो घंटे से कम समय में बेनकिक को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी।

जब्योर की जीत के बाद हालेप ने इस साल दूसरी बार डब्ल्यूटीए 1000 में अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को मात दी।
पूर्व विश्व नंबर 1 और दो बार की मैड्रिड चैंपियन हालेप ने गॉफ को 6-4, 6-4 से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बाद में, एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 3 घंटे तक चले मुकाबले में मैरी बौज़कोवा को हराकर अंतिम -8 में प्रवेश किया। जहां उनका सामना अमांडा अनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने विश्व की पूर्व नंबर एक विक्टोरिया अजारेंका को हराया था।

अलेक्जेंड्रोवा ने मैरी बौज़कोवा को 6-7 (4), 6-0, 7-5 से हराया और और वर्ष के पहले क्ले-कोर्ट डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL का फाइनल अहमदाबाद और कोलकाता में होंगे प्लेऑफ, महिला T20 चैलेंज का शेड्यूल भी घोषित

Wed May 4 , 2022
-महिला टी20 का फाइनल 28 मई को पुणे में नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले (IPL 2022 playoffs and final matches) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने महिलाओं के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved