img-fluid

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Anushka Sharma का अनोखा वीडियो

May 03, 2022

बॉलीवुड की खूसबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप (crop top) और पर्पल कलर की जैकेट में ‘यस का टाइम आ गया ‘ पर रैप करती नजर आ रही हैं । इस वीडियो को खुद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। अनुष्का ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘यस का टाइम आ गया’ का इस्तेमाल कर लिखा, “मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि माता-पिता दिन में कितनी बार न कहते हैं? स्क्रीन टाइम से लेकर खाने के विकल्प तक, खिलौनों में केमिकल्स तक… लिस्ट अंतहीन है। क्या आप यस पैरेंट हैं या नो पैरेंट? ‘


 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


सोशल मीडिया पर अनुष्का Anushka Sharma का यह रैप वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अनुष्का का यह रैप उनके कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है या फिर ऐड। फिलहाल अनुष्का के इस रैप को फैंस के साथ -साथ सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

Share:

कचरा फेंका, स्पॉट फाइन को लेकर विवाद पुलिस बुलानी पड़ी, 15 हजार जुर्माना वसूला

Tue May 3 , 2022
लोहा मंडी और सिंधी कॉलोनी में कचरे में मिली बिल्टी के आधार पर ट्रांसपोर्टर के यहां पहुंची टीम इंदौर। लोहा मंडी (iron market) और सिंधी कालोनी क्षेत्र में कचरा फेंके जाने के मामले में जब निगम टीम (corporation team) ने पड़ताल की तो एक ट्रांसपोर्ट का पता निकला। वहां पहुंची निगम की टीम का ट्रांसपोर्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved