img-fluid

30 करोड़ की सरकारी जमीन कराई मुक्त, नोटरी पर बेच दिए भूखंड

May 03, 2022

 

  • सनावदिया और बिहाडिय़ा में चला प्रशासन का बुलडोजर, पट्टे की जमीन का भी अवैध विक्रय, कालोनी की बाउण्ड्रीवॉल-गेट तोड़ा

इंदौर। एक तरफ नगर निगम उद्यानों (municipal gardens) की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवा रहा है। अभी तक 14 उद्यानों से अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। वहीं प्रशासन का बुलडोजर सरकारी जमीनों (government lands) की मुक्ति के लिए सनावदिया और बिहाडिय़ा में चला, जहां लगभग 30 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन मुक्त करवाई गई। यहां कट रही अवैध कालोनी (illegal colony) का भी मामला सामने आया, जिसमें नोटरी पर ही भूखंड बेच दिए। इस अवैध कालोनी की गेट, सडक़ें भी उखाड़ी गई।

ऑपरेशन माफिया (operation mafia) के तहत जहां पिछले दिनों लगातार निर्माणों को जमींदोज किया गया, वहीं नगर निगम के बुलडोजर भी उद्यानों की जमीनों की मुक्ति में जुटे हैं। कल भी दो उद्यानों के अवैध कब्जे तोड़े गए, जिसमें चंद्र नगर गार्डन के साथ ही छोटा बांगड़दा स्थित वेंकटेश विहार गार्डन शामिल रहा। आयुक्त प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) के मुताबिक शहर के 102 उद्यान अतिक्रमण, अवैध निर्माण और कब्जों से मुक्त कराए जाना है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने सनावदिया और बिहाडिय़ा की सरकारी जमीनों को भी कल मुक्त कराया। एडीएम पवन जैन को मौके पर भेजा, उनके साथ एसडीएम अक्षय मरकाम (SDM Akshay Markam), तहसीलदार राजेश सोनी (Tehsildar Rajesh Soni), नायब तहसीलदार निधि धाकड़ (Naib Tehsildar Nidhi Dhakad) सहित पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में लगभग दो दर्जन मकान-दुकान तोड़े।


एडीएम पवन जैन (ADM Pawan Jain) के मुताबिक सनावदिया की सरकारी जमीन खसरा नं. 724, 737, 738 पर आधा दर्जन दुकान, मकान व अन्य निर्माण पाए गए। शासन द्वारा पट्टे पर दी गई इस जमीन का भी अवैध रूप से विक्रय कर दिया गया और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की इस जमीन को कुछ समय पूर्व ही सरकारी घोषित किया था। इसी तरह एक अन्य सरकारी जमीन 670/13 पर अस्थायी मकान और आधा दर्जन अतिक्रमण मिले। 20 एकड़ यह जमीन भी शासन द्वारा पट्टे पर दी गई थी, जिसका वर्तमान मूल्य 25 करोड़ रुपए है। मौके पर श्रीमती गीता ठाकुर ने एक नोटरी प्रस्तुत की, जिसमें विक्रेता विष्णुप्रसाद वर्मा निवासी देवगुराडिय़ा का नाम लिखा पाया गया।

इसी तरह बिहाडिय़ा की सरकारी जमीन (government land of bihadia) 264/1, 255/3 से भी अतिक्रमण हटवाए। यहां कैलाश पिता भेरूसिंह, रामजीवन, छायाबाई, मोहम्मद हारून के अवैध कब्जे हटवाए गए और लगभग दो बीघा जमीन मुक्त करवाई। यहां सूरज कुमावत निवासी पवन पुरी पालदा द्वारा अवैध कॉलोनी काटने की जानकारी सामने आई, जिसके चलते बाउण्ड्रीवॉल, गेट, सडक़ उखाड़ी गई। दो दर्जन अतिक्रमण हटाते हुए 20 एकड़ से अधिक जो सरकारी जमीन मुक्त करवाई गई उसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई पूरे जिले में निरंतर जारी रहेगी।

Share:

मुजफ्फरनगर गई इंदौर पुलिस को चकमा दे गए दस कारोबारी

Tue May 3 , 2022
फैक्ट्री पर ताला डला मिला, दो अन्य तस्करों की सरगर्मी से तलाश इंदौर। 15 करोड़ के ड्रग्स मामले में पकड़ाए कारोबारी अंकुर चौधरी (Ankur Choudhary) निवासी मेरठ को लेकर मुजफ्फरनगर और मेरठ (Muzaffarnagar and Meerut) गई इंदौर पुलिस (Indore Police) की टीम ने कल रात कुछ ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved