img-fluid

मीठी ईद पर आजम खान और अखिलेश में बढ़ी कड़वाहट, ट्वीट कर जताई नाराजगी

May 03, 2022

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) से नाराज चल रहे दिग्गज नेता आजम खान (Aajam Khan) ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। करीब ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और उनके समर्थक खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन आजम खान ने पहली बार इस पर कुछ कहा है। बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने ट्विटर हैंडल से आजम खान के हवाले से यह ट्वीट किया है।


आजम खान ने ईद की मुबारकबाद के साथ कहा, ”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।” माना जा रहा है कि आजम खान का इशारा अखिलेश यादव की तरफ है। आजम के करीबी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव को आजम के जेल में होने का कोई गम नहीं है और उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं किया गया।

इस बीच एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह पिता के बिना पहली ईद है और ऐसा मौका दोबारा ना आए। उन्होंने लिखा, ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई , की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।”

Share:

कोयले की कमी, ज्यादा मांग या राज्यों का बकाया? आखिर क्या है बिजली संकट के पीछे की असली वजह

Tue May 3 , 2022
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से बिजली संकट की सबसे ज्यादा चर्चा है। हर रोज इस संकट के अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। कभी डिमांड सप्लाई की बात की जाती है, तो कभी बिजली कंपनियों के बकाये की, कभी गर्मी को कारण बताया जाता है, तो कभी कोयले की रैक की कमी को वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved