• img-fluid

    भारतवंशी CEO पराग अग्रवाल और विजया गाडे की हो सकती है छुट्टी, एलन मस्क लेने वाले हैं बड़ा फैसला

    May 03, 2022


    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है, कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अब सामने आया है कि ट्विटर से जल्द ही सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा मस्क भारतीय मूल की विजया गाडे को भी हटा सकते हैं। विजया इस समय ट्विटर की लीगल हेड हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क कंपनी के शीर्ष प्रबंधन से खुश नहीं हैं और वह यह बात ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से भी कह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन स्तर पर बदलाव के संकेत भी दिए थे। इसके बाद से ट्विटर में कई कर्मचारियों को नौकरी जाने का खतरा सताने लगा है। हालांकि, ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल कह चुके हैं कि फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मस्क पहले ही तय कर चुके हैं कि ट्विटर का अगला सीईओ कौन होगा।

    पराग को हटाने के लिए देने होंगे 43 करोड़ डॉलर
    पराग अग्रवाल ने पिछले साल नवंबर में जैक डॉर्सी की जगह सीईओ का कार्यभार संभाला था। खबरों के मुताबिक, जब तक ट्विटर की बिक्री प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती पराग अपनी भूमिका में बने रहेंगे। हालांकि, पहले ये रिपोर्ट सामने आई थीं कि अगर 12 महीनों के अंदर पराग अग्रवाल को हटाया जाता है तो मस्क को 43 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा।


    विजया से खुश नहीं हैं मस्क
    ये खबरें भी सामने आई हैं कि एलन मस्क ट्विटर की लीगल हेड विजया गाडे से भी खुश नहीं हैं। वह जल्द ही उन्हें भी बर्खास्त कर सकते हैं। दरअसल, यह विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन से जुड़ा हुआ है। विजया ने हंटर के लैपटॉप पर की गई एक एक्सक्लूसिव स्टोरी को सेंसर कर दिया था। इस कारण एलन मस्क ने उन्हें कथित तौर पर खरीखोटी सुनाई है। मस्क ने पहले ट्वीट किया था, एक प्रमुख न्यूज ऑर्गेनाइजेशन की सही स्टोरी को पब्लिश करने पर उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना बहुत ही गलत कदम था।

    ट्रंप का भी अकाउंट किया था ब्लॉक
    विजया वही अधिकारी हैं, जिन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। आशंका जताई गई थी कि वह अपने ट्वीट के जरिए हिंसा फैला सकते हैं। विजया का जन्म भारत में हुआ है और पिता चूंकि मैक्सिको की एक रिफाइनरी में केमिकल इंजीनियर थे, इसलिए वह उनके साथ वहां चली गई। विजया की पढ़ाई टेक्सास में हुई। विजया ने बाद में न्यूयाॅर्क लाॅ स्कूल से कानून की पढ़ाई की। 2011 से वह इस सोशल मीडिया साइट में कार्यरत हैं।

    Share:

    युद्ध के बीच रूस ने दी जर्मनी को चेतवानी, यूक्रेन की मदद ना करे वरना....

    Tue May 3 , 2022
    Russia Warned Germany For Helping Ukraine: रूस-यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) लगातार जारी है. इस बीच, रूस ने जर्मनी (Germany) को धमकी दी है कि यूक्रेन की मदद ना करे वरना वो युद्ध में तटस्थ रहने की स्थिति को खो देगा. हालांकि, इससे पहले जर्मनी युद्ध में तटस्थ रहने की बात कह चुका है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved