ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में एक सांड के हमले में बुजुर्ग महिला (elderly lady) की जान ले ली। महिला मंदिर के सामने नल से पीने के लिए पानी भर रही थी तभी सड़क पर दौड़ता हुआ सांड आया और सींग पर महिला को उठाकर उछाल दिया। सिर के बल जमीन पर गिरी वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित सागरताल (Sagartal at Bahodapur) निवासी 70 वर्षीय बिल्ली उर्फ बिल्लो यादव दर्शन करने अचेश्वर मंदिर आई थीं। जब वे मंदिर के बाहर प्याऊ से पानी भर रही थीं तो कुछ ही दूरी पर सांड खड़ा था। इसी समय किसी ने सांड को वहां से भगाया। जिससे अचानक सांड बेकाबू हो गया और सड़क पर हंगामा करने लगा। दौड़ता हुआ सांड आया और बिल्लो देवी को सींग पर उठाकर हवा में उछाल दिया।
करीब 6 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद वृद्ध महिला का सिर फट गया। गंभीर हालत मं उसे अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद घायल महिला को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पर वृद्ध महिला को वहां मौजूद लोगों में से कोई नहीं पहचानता था। जब तलाशी ली तो उनके पास एक कागज की पर्ची निकली। उस पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर लोगों ने कॉल किया तो वह उनके दामाद का निकला।
दामाद को घटना के बारे में बताया तो उसने वृद्धा के बेटे को बताया। तब परिजन अस्पताल पहुंचे। टीआई कंपू रामनरेश यादव (TI Kampu Ramnaresh Yadav) का कहना है कि सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। फिलहाल पोस्मार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved