img-fluid

MP: आग में घर जलकर हो गया खाक, कल उठनी है बेटी की डोली

May 02, 2022

सतना। सतना जिले (Satna District) में बरात आने से पहले ही शादी का घर नरवाई की आग में जलकर राख हो गया। बेटी के पिता ने किसी तरह शादी की तैयारियां की थी, लेकिन आग ने घर में रखा शादी का सारा समान जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। मजबूर पिता अब मदद की आस में बैठा है, उसे बस अब एक ही चिंता सता रही है कि वह मंगलवार को अपनी बेटी को किस तरह से विदा करेगा।

बता दे की, मामला सतना जिले की कोटर तहसील (Kotor Tehsil of Satna District) के गांव करही कला का है। यहां पटवारी हलका उदका के रमेश द्विवेदी का घर नरवाई की आग की चपेट में आकर खाक हो गया। 3 मई को रमेश की बेटी सारिका की बरात आनी है। शादी के लिए महज एक दिन बचा था लिहाजा परिजनों ने सभी तैयारियां कर ली थीं, घर में शादी का सारा समान, कपड़े, गहने, राशन रखा था लेकिन आग की चपेट में आने के बाद अब सिर्फ वहां राख बची है।

दोनों ही पक्ष शादी की पूरी तैयारियां कर चुके हैं, निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके हैं लिहाजा अब वर पक्ष शादी को टालने के लिए तैयार नहीं है। बेटी के पिता को अब यह चिंता सता रहा है कि वह बरात का स्वागत सत्कार कैसे करेगा, क्योंकि अब इतने भी रुपये नहीं हैं कि 5 बरातियों का भी स्वागत किया जा सके।


रमेश द्विवेदी (Ramesh Dwivedi) के पुत्र प्रसून ने बताया कि 1 मई को जब खेत में आग लगी थी, तब उसने आशंका जताते हुए लगभग 1 घंटे पहले से पुलिस, दमकल, डायल 100 समेत सभी को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई नहीं आया और आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। यही नहीं अभी भी कोई सर्वे करने और ढांढस बंधाने नहीं पहुंचा। परिवार संबल योजना का हितग्राही है फिर भी कोई मदद नही मिली। चिंता है कि बहन की शादी कैसे होगी? कलेक्टर ने पीड़ित परिवार (victim’s family) को रेड क्रॉस से 25 हजार की मदद के लिए निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेस नेता सन्नू अवस्थी ने 1100 रुपये की मदद की। कोलगवां सब स्टेशन के प्रभाकर सिंह ने भी 1100 की मदद की है।

राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि रामपुर विधानसभा के ग्राम करही उदहा कला बिहरा निवासी प्रसून द्विवेदी जी का घर मे नरवाई के कारण आग लग गई है, जिसके कारण उनके घर की समस्त सामग्री जल के राख हो गई है। कल 03 मई को उनकी बहन की शादी होने वाली है, जैसे ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली तो मैं तत्काल स्थानीय कलेक्टर को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मौके में जाकर हुए नुकसान का मुआयना कर शासन की तरफ से सहयोग राशि उपलब्ध करवाएं। खिलावन ने कहा कि मैं प्रसून जी से फ़ोन में बात कर उन्हें इस दुःख के क्षण में सांत्वना प्रदान करते हुए बहन की शादी के लिए 31,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान कर रहा हूं।

Share:

MP: सांड ने बुजुर्ग महिला को उछाला, हो गई मौत

Mon May 2 , 2022
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में एक सांड के हमले में बुजुर्ग महिला (elderly lady) की जान ले ली। महिला मंदिर के सामने नल से पीने के लिए पानी भर रही थी तभी सड़क पर दौड़ता हुआ सांड आया और सींग पर महिला को उठाकर उछाल दिया। सिर के बल जमीन पर गिरी वृद्ध महिला गंभीर रूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved