• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी का 8 साल का ‘कुशासन’ अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए, इस पर केस स्टडी : राहुल गांधी

  • May 02, 2022


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए (Aiming) कहा कि उनका आठ साल का ‘कुशासन’ (8 years of Misgovernance)अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए (How to Ruin Economies), इस पर एक केस स्टडी (Case Study) है।


    उन्होंने ट्वीट किया: “पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।” कांग्रेस बिजली संकट, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों और महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करती रही है।

    हाल ही में, कांग्रेस ने बिजली संकट को ‘कृत्रिम’ करार दिया था। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ “हम मांग करते हैं कि कोयले के कुप्रबंधन के कारण पैदा हुए इस कृत्रिम बिजली संकट को तुरंत हल किया जाए और लोगों को इस गर्मी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करके राहत प्रदान की जाए।”

    पार्टी के उदयपुर में आगामी मंथन सत्र में आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। पार्टी ने विभिन्न समितियों का गठन किया है जो सत्र के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बैठक कर रही हैं। महंगाई के मुद्दे पर पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

    Share:

    सीबीआई ने चोकसी के खिलाफ ताजा मामले में दस्तावेज जब्त किए, 8 स्थानों पर की छापेमारी

    Mon May 2 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को मेहुल चोकसी के खिलाफ (Against Mehul Choksi) ताजा मामले में (In Fresh Case) मुंबई (Mumbai) और कोलकाता (Kolkata) में आरोपी के आठ परिसरों पर छापेमारी की (Raids 8 Places) और दस्तावेज बरामद किए (Seized   Documents) । सीबीआई ने कहा कि उसने भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved