img-fluid

Vi ने एक साथ लॉन्‍च किए तीन नए प्लान, 31 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदें

May 02, 2022

नई दिल्ली । टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियां 30 दिन और 31 दिन वाले प्री-पेड प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें 31 दिनों तक की वैधता मिल रही है। Vi ने 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। सभी प्लान के साथ अलग-अलग वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में….

Vi के 31 दिन वाले प्लान
इनमें से 98 रुपये वाले प्लान के साथ 15 दिनों की वैधता मिल रही है, जबकि 195 रुपये वाले प्लान के साथ 31 दिनों की और 319 रुपये वाले प्लान के साथ भी 31 दिनों की वैधता मिल रही है। फायदों की बात करें तो 98 रुपये वाले प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि इस प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।



Vi के 195 रुपये वाले प्लान के फायदे
इस प्लान में कुल 300 SMS मिलेंगे और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ 31 दिनों की वैधता मिलेगी। 319 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया के सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही बिंज ऑल नाइट के भी फायदे मिलेंगे। इस प्लान के साथ 2 जीबी तक डाटा बैकअप की भी सुविधा है।

Share:

राज ठाकरे के स्वागत में मुंबई की सड़कों पर लगे कई पोस्टर, लोगों से समर्थन की अपील

Mon May 2 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच अयोध्या जाने की राजनीति तेज हो गई है। आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां हिंदुत्व के मुद्दे पर जोर देने लगी है। इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुंबई की सड़कों पर ‘चलो अयोध्या’ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved