नई दिल्ली । टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियां 30 दिन और 31 दिन वाले प्री-पेड प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें 31 दिनों तक की वैधता मिल रही है। Vi ने 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। सभी प्लान के साथ अलग-अलग वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में….
Vi के 31 दिन वाले प्लान
इनमें से 98 रुपये वाले प्लान के साथ 15 दिनों की वैधता मिल रही है, जबकि 195 रुपये वाले प्लान के साथ 31 दिनों की और 319 रुपये वाले प्लान के साथ भी 31 दिनों की वैधता मिल रही है। फायदों की बात करें तो 98 रुपये वाले प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि इस प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved