• img-fluid

    बिजासन मंदिर दर्शन कर आ रहे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने चपेट में लिया, पुत्र की मौत

  • May 02, 2022

    इंदौर। गांधी नगर (Gandhinagar indore)क्षेत्र में हादसा हुआ, जिसमें एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि दिलीप नगर चौराहे(dilip nagar square) पर एक ट्रैक्टर ( tractor )वाले ने बाइक सवार गोविंद और उसके बच्चे गोपाल निवासी नैनोद(Nainod) को टक्कर मार दी। गोपाल की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बिजासन मंदिर (Bijasan Temple)दर्शन कर लौट रहे थे। उधर कनाडिय़ा(kanadiya) क्षेत्र में भी सडक़ हादसे में एक की मौत हो गई। खुडै़ल पुलिस(Khudail) ने बताया कि क्षेत्र में पैदल जा रहे एक राहगीर को किसी ने चपेट में ले लिया। एक अन्य हादसा कनाडिय़ा ब्रिज पर भी हुआ। बताया जा रहा है कि खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने कार से परिवार के साथ जा रहे बिजलपुर के कुंदन को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। सामने से आ रही कार बेकाबू होते हुए डिवाइडर कूदी और कुंदन की कार को टक्कर मार दी। बाद में दोनों कारें सडक़ किनारे खड़े एक डंपर से जा भिड़ीं। डंपर पंक्चर होने के चलते सडक़ किनारे खड़ा था।


    Share:

    शहर के 27 स्थानों पर बनना शुरू हुए वाटर रिचार्जिंग झोन

    Mon May 2 , 2022
    इंदौर। जल संरक्षण (water conservation) के लिए अब निगम (corporation) बड़े पैमाने पर काम शुरू कर चुका है। इसी के चलते शहर में 27 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां विशाल गड््ढे और ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) से लगे इलाकों में पुरानी पाल बनी हुई थी। वहां गहरीकरण कर बारिश (rain) का पानी सहेजने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved