img-fluid

मार्केट में तहलका मचानें जल्‍द आ रही Hyundai की ये धाकड़ SUV, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

May 02, 2022

ई दिल्ली। मारुति सुजुकी की तरह Hyundai Motors भी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों को अपडेट करने वाली है और इसी कड़ी में आने वाले समय में Hyundai Venue Facelift के साथ ही क्रेटा फेसलिफ्ट भी लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले ह्यूंदै मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स समेत कई डिटेल सामने आ रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि टाटा सॉनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट समेत कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की और भी पॉपुलर कारों को टक्कर देने के लिए ह्यूंदै वेन्यू किन खास लुक और किन-किन फीचर्स के साथ आ रही है?


देखने में कितनी अलग?
2022 Hyundai Venue Facelift के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो से काफी इंस्पायर्ड होगी और इसके फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलेगी। नई वेन्यू फेसलिफ्ट के हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर की पोजिशनिंग बेहतर की जाएगी, जिससे कि यह देखने में काफी अग्रेसिव हो जाएगा। बाद बाकी इस एसयूवी के फ्रंट बंपर में ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी। नई वेन्यू फेसलिफ्ट के रियर में एलईडी टेललैंप समेत अन्य कई खास बातें दिखेंगी, जिससे कि यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

इंजन-पावर और फीचर्स
2022 Hyundai Venue Facelift के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें वेन्यू के मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन दिखेंगे, जो कि काफी पावरफुल और फ्यूल एफिसिएंट होंगे। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी सारे लेटेस्ट और जरूरी फीचर्स होंगे, जो कि आजकल एसयूवी में दिखते हैं। माना जा रहा है कि नई ह्यूंदै वेन्यू का एन लाइन वेरिएंट भी लॉन्च होगा। वहीं, कीमत की बात करें तो वेन्यू फेसलिफ्ट को 8 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

Share:

इंदौर से दुबई का टिकट सिर्फ 12 हजार में

Mon May 2 , 2022
आना-जाना 25 हजार से भी कम में, पहले एक ओर का किराया ही 30 हजार से ज्यादा लग रहा था एयर इंडिया ने पहले उड़ानों को निरस्त किया था, अब दोबारा शुरू किए जाने की जानकारी न होने के कारण नहीं मिल रहे यात्री इंदौर। इंदौर (indore) से दुबई (dubai) के बीच सफर करने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved