आना-जाना 25 हजार से भी कम में, पहले एक ओर का किराया ही 30 हजार से ज्यादा लग रहा था
एयर इंडिया ने पहले उड़ानों को निरस्त किया था, अब दोबारा शुरू किए जाने की जानकारी न होने के कारण नहीं मिल रहे यात्री
इंदौर।
इंदौर (indore) से दुबई (dubai) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (travelers) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी (company) ने अपनी उड़ानों में टिकट (ticket) के दाम आधे से भी कम कर दिए हैं। आने वाले दिनों की दुबई उड़ान (Dubai flight) में टिकट 12 से 13 हजार रुपए में मिल रहे हैं। वहीं वापसी का टिकट 10 से 11 हजार में मिल रहा है। इस तरह पर्यटक 25 हजार से भी कम में दुबई आना-जाना कर सकते हैं, जबकि पहले एक ओर का किराया ही 30 हजार से ज्यादा लग रहा था।
पूर्व में कंपनी ने अप्रैल की शुरुआत में इंदौर से दुबई के बीच जाने और आने वाली उड़ान को दुबई में रनवे सुधार कार्य के लिए 9 मई से 45 दिनों के लिए निरस्त कर दिया था। लेकिन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) के दबाव के बाद इस उड़ान का संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई और इनकी बुकिंग दोबारा शुरू कर दी। लेकिन ज्यादातर यात्रियों और ट्रेवल एजेंट्स (Travel Agents) को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अब कंपनी को अपनी इन उड़ानों में यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसके कारण यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने टिकटों के दाम काफी कम कर दिए हैं। अगले सप्ताह की उड़ान की ही बात करें तो इसका टिकट 13 हजार में मिल रहा है, वहीं 23 मई और 13 जून की उड़ानों में 11800 रुपए में टिकट मिल रहा है। वहीं वापसी का टिकट भी 10100 रुपए में आसानी से कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
बुकिंग बंद होने से पर्यटकों ने करवाई दूसरी उड़ानों में बुकिंग
ट्रेवल एजेंट्स (Travel Agents) का कहना है कि दुबई जाने वाले पर्यटकों के लिए अभी एयर इंडिया काफी अच्छे ऑफर दे रही है। टिकट के दाम आधे से भी कम हैं। पहले जहां एक ओर का सामान्य टिकट 34 हजार में मिल रहा था, वहीं अब जाने और आने का टिकट 25 हजार तक में मिल रहा है। एजेंट्स का कहना है कि कंपनी द्वारा लंबे समय से मई-जून में टिकट बुकिंग बंद किए जाने से इस दौरान यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों ने दूसरी उड़ानों में बुकिंग करवा ली है। इसके कारण हाल ही में दोबारा शुरू की गई बुकिंग के बाद भी कंपनी को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved