• img-fluid

    Corona: बढ़ते मामलों के बीच UP के गौतमबुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

  • May 02, 2022

    नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों (amid rise in Covid case) को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar ) में धारा 144 अब 31 मई तक (Section 144 imposed till May 31st ) के लिए लागू कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसी के मद्देनजर शासन ने यह फैसला किया है।

    गति भले धीमी हो लेकिन यूपी में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार को 269 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 218 संक्रमित सही भी हुए हैं। अब प्रदेश में 1587 सक्रिय केस हैं। नए मिले मरीजों में गौतमबुद्धनगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। चंदौली में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक कुल 31.48 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।


    एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में में रविवार को कोरोना के 122 नए मामले मिले। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की। इस दौरान 52 मरीज स्वस्थ हुए। साथ ही 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। विभाग की ओर से इस दौरान 652 लोगों की जांच की गई। वहीं, पूर्व में की गई 1563 लोगों की जांच अभी लंबित है।

    विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार एनआईटी, सेक्टर-9, सेक्टर-78, सेक्टर-88, सेक्टर 87, 85,15, 16, 12, 31, 30, 46, 21, 45, 48 से नए मामलों की पुष्टि की गई। इस दौरान ग्रीन फील्ड कॉलोनी से भी नए मामलों की पुष्टि की गई। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि मौजूदा समय में सभी मामले शहरी क्षेत्र से ही आ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के 100 जांच सैंपल में से आठ में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। रिकवरी दर घटकर 98.93 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 18 मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है।

    उधर गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति अब धीरे-धीरे स्थिर हो रही है। इसी क्रम में जिले में रविवार को 332 नए मरीज आए जबति 436 संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया गया। इसी के साथ जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1662 पर पहुंच गई है। इसमें से 12 मरीज जिले के कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना की शुरुआत से अब तक संक्रमण की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 267106 तक पहुंच गई है।

    इसमें से 264437 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। खास बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बावजूद इस बार स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या नहीं बढ़ाई। इस समय जिले में रोजाना 4000 से भी कम जांच हो रही है। इसी क्रम में रविवार को भी 3391 नमूने लिए गए, जिसमें से 1059 नमूनों की रैपिड एंटीजन किट के जरिए व 2332 नमूनों की आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई। हालांकि, 438 मरीजों के स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद अब संक्रमण दर कम होकर 9.79 फीसदी पर पहुंच गई है।

    Share:

    सावधान ! Whatsapp पर इन मैसेज से रहें बचकर, वरना साइबर ठग लगा देंगे लाखों की चपत

    Mon May 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । बेरोजगारी की मार झेल रहे अनगिनत युवा नौकरी के लिए शॉर्टकट की तलाश में रहते हैं. लेकिन ये शॉर्टकट कितना घातक साबित हो सकता है इसका उन्हें जरा भी इल्म नहीं होता. ऐसे युवाओं को ठगने के लिए सोशल मीडिया (social media) पर साइबर ठगों बड़ा नेटवर्क (Cyber thug network) काम कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved