मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 46वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings- CSK)) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 13 रनों से हरा दिया। मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (99 रन) और डेवोन कॉनवे (85 नाबाद) की बेहतरीन पारियों के दम पर 202 रन बनाए।
इसके बाद चेन्नई के दिए 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई। हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। 33 गेंदों की अपनी पारी में पूरन ने 3 चौके व 6 छक्के लगाए। पूरन के अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 और कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने 46 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जबकि प्रिटोरियस और सेंटनर को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आधे सीजन की नाकामी के बाद महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 99 रन बनाए, वहीं कॉनवे ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने 2 विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved