img-fluid

WhatsApp पर आ रहा है नया फीचर, यूज़र्स की चैटिंग होगी पहले से ज़्यादा आसान और मज़ेदार

May 01, 2022

नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) ऐप में लगातार नए-नए अपडेट पेश करता है. मौजूदा समय में भी वॉट्सऐप को लेकर कई डिटेल सामने आई है कि वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अब WABetaInfo द्वारा साइट के बीटा एडिशन में मिली स्क्रीन के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एक ही अकाउंट से कई फोन या फोन और टैबलेट पर चैट करने की सुविधा देगा.

स्क्रीन आपके मेन फोन के साथ एक कोड स्कैन करके उस डिवाइस को रजिस्टर करने के निर्देश देगी जिसका आप ‘साथी’ के रूप में इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि मौजूदा समय में स्कैन करने के लिए कोड नहीं दिया जाता है. ये डेवलपमेंट वॉट्सऐप द्वारा हाल ही में एंड्रॉयड और iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा पर अपने मल्टी-डिवाइस फीचर को जारी करने के बाद आया है, ये अब कई सुधारों पर काम कर रहा है ताकि यूज़र्स बीटा के लेटेस्ट वर्जन में किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस को लिंक कर सकें. बता दें कि पहले वॉट्सऐप को सिर्फ डेस्कटॉप क्लाइंट या वेब ब्राउज़र के ज़रिए ही चलाया जा सकता था.


Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूज़र्स को एक ही अकाउंट से अलग-अलग फोन, या फोन और टैबलेट पर बात करने की अनुमति देगा. स्क्रीन आपको अपने प्राथमिक फोन के साथ एक कोड स्कैन करके उस डिवाइस को रजिस्टर करने का निर्देश देती है जिसका आप ‘साथी’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि इस फीचर को लेकर फिलहाल ये कंफर्म नहीं है कि ये फीचर iOS पर उपलब्ध होगा या नहीं.

Group Calling के लिए आया नया फीचर
WhatsApp ने हाल ही में नया ग्रुप कॉलिंग फीचर पेश किया है. ये फीचर iOS और एंड्रॉयड के लिए आया है, जिसमें यूज़र्स को 32 तक पार्टिसिपेंट्स को वॉइस कॉल पर ऐड करने की अनुमति मिलती है.

Share:

इस हफ्ते आ रहे हैं कई धांसू फोन, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Sun May 1 , 2022
नई दिल्ली: मई का महीना मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया में धमाकेदार रहेगा. महीने की शुरूआत में जहां कई नए फोन लॉन्च हो रहे हैं वहीं, कई फोन की सेल शुरू होगी. मई के पहले हफ्ते में Vivo और iQOO के कई फोन भारतीय बाजार में पेश किए जा रहे हैं. इस दौरान कुछ स्मार्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved