अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन (Ajay Devgn, Tabu and Shriya Saran) की फिल्म दृश्यम इन दिनों चर्चा में है। वहीं इस फिल्म में अब अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की भी एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी तब्बू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए दी है।इस तस्वीर को साझा करते हुए तब्बू ने लिखा-‘दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना जैसे अभिनेता के आने से बहुत ख़ुशी हो रही है#ट्रूली टैलेंटेड!’
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है, साल 2013 में मलयालम में ‘दृश्यम’ रिलीज हुई जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। फिल्म दृश्यम के पहले भाग की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के दूसरे भाग में क्या नया है और इस बार अजय देवगन अपने परिवार को कैसे प्रोटेक्ट करेंगे।दृश्यम 2 को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved