• img-fluid

    शेयर समीक्षा: उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

  • May 01, 2022

    नई दिल्ली। शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह (trading week) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए लगातार उतार चढ़ाव (ups and downs) वाला सप्ताह बना रहा। पूरे सप्ताह के कारोबार पर रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine war) के बीच जारी जंग को लेकर बनी अनिश्चितता, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार हो रहे उलटफेर, ब्याज दरों की बढ़ोतरी और ज्यादातर देशों में बढ़ रही महंगाई ने काफी असर डाला।

    इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स साप्ताहिक कारोबार में कुल 136.28 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,060.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 69.45 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,102.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।


    29 अप्रैल का दिन इस कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन होने के साथ ही अप्रैल महीने का भी आखिरी कारोबारी दिन था। ऐसे में शुक्रवार को हुई कारोबारी बंदी ने शेयर बाजार के अप्रैल महीने के कारोबार को भी लॉक कर दिया। अप्रैल के महीने में सेंसेक्स 1,507.64 अंक यानी 2.57 प्रतिशत गिर गया जबकि निफ्टी 362.25 यानी 2.07 प्रतिशत लुढ़क गया।

    सप्ताहिक कारोबार की बात करें तो शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के कारोबार के दौरान वन-97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, जोमैटो, कोल इंडिया, ओएनजीसी, पीबी फिनटेक और एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तेजी बनी रही।

    बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 1.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स को गिराने में एनएचपीसी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसे शेयरों का खासा योगदान रहा। ये सभी शेयर बिकवाली के दबाव के कारण गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप इंडेक्स में ही शामिल अडाणी पावर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कॉरपोरेशन, क्रिसिल और आदित्य बिरला कैपिटल के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा।

    पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में से फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, केबीसी ग्लोबल, फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर इंटरप्राइजेज, यारी डिजिटल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, टीवी 9 ब्रॉडकास्ट और जी लर्न के शेयरों में पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 22 से लेकर 54 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। राजरतन ग्लोबल वायर, गोकुल एग्रो रिसोर्सेस, ऐप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज, मेघमणि फाइनकेम और एमईपी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स जैसी कंपनियों के शेयर साप्ताहिक कारोबार के बाद 20 से 27 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए।

    अलग-अलग सेक्टर के कारोबार पर नजर डालें, तो शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान ऑयल एंड नेचुरल गैस इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। मीडिया इंडेक्स ने 6 प्रतिशत का गोता लगाकर गिरावट के मामले में सभी इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। पूरे सप्ताह तक हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स ने खरीदारी के सपोर्ट से 1 प्रतिशत की बढ़त भी दर्ज की।

    शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों की खरीदारी और बिकवाली के आंकड़ों को देखें, तो शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 11,446.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस सप्ताह की बिकवाली को मिलाकर अप्रैल के महीने में विदेशी निवेशक अभी तक कुल 40,652.71 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 9,703.04 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस खरीदारी को मिलाकर घरेलू संस्थागत निवेशक अप्रैल के माह में अभी तक कुल 29,869.52 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विदेशी मुद्रा भंडार 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.423 अरब डॉलर हुआ

    Sun May 1 , 2022
    – देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 7वें हफ्ते घटकर 600 अरब डॉलर पर नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार 7वें हफ्ते गिरावट (7th week fall) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 3.271 अरब डॉलर घटकर (down […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved