• img-fluid

    MP: मोबाइल पर स्टेप्स सीखकर ‘डांस दीवाने’ में पहुंची झुग्गियों में रहने वाली पांच बच्चियां

  • April 30, 2022

    नीमच। अगर आपने टैलेंट और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती। नीमच (Neemuch) की झुग्गियों में रहने वाली 5 बेटियों ने साबित कर दिखाया है। इन्होंने मुंबई में अपने टैलेंट से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। रियलिटी शो डांस दीवाने (reality show dance deewane) जूनियर्स में इनका सिलेक्शन हुआ है। बच्चियां नीमच शहर की एकता कॉलोनी से लगी झुग्गी बस्ती में रहती हैं। कई बार इन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं होता था, लेकिन इनका हुनर इन्हें मुंबई ले गया।


    एक्ट्रेस नोरा फतेही और नीतू सिंह (Nora Fatehi and Neetu Singh) ने भी इनकी जमकर तारीफ की। कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी ने यहां तक कह दिया कि इस मंच से तुम्हारी शुरुआत है, अब तुम्हारे हर सपने पूरे होंगे। गली गर्ल्स के नाम से पहचान पाने वाली बच्चियों ने जब उनके निजी जीवन के संघर्ष को बयां किया तो शो पर सन्नाटा छा गया।

    उन्होंने मंच से बताया कि वो कृषि मंडी (farmers markets) में रात को जाकर दिनभर में बिखरे अनाज को समेटती हैं और घर लाती हैं। तब जाकर खाना पकता है। कई बार एक वक्त ही खाना मिल पाता है। बच्चियों के डांस ट्रेनर उदय सारेल (Dance Trainer Uday Sarel) डांस के रियलिटी शो में पहले हिस्सा ले चुके हैं। उदय कहते हैं कि बस्ती में ज्यादातर लोगों के पास गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड भी नहीं है। इस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता।

    Share:

    मध्यप्रदेश के एक और खिलाड़ी ने छोड़ी IPL में छाप, बनाया ये रिकॉर्ड

    Sat Apr 30 , 2022
    भोपाल: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), आवेश खान (Avesh Khan) जैसे खिलाड़ियों की सूची में शनिवार को एमपी के एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया. वो खिलाड़ी है दाहिने हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar).  पाटीदार के धुआंधार अर्धशतक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved