नई दिल्ली: ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के रिजल्ट बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 20.5 बिलियन डॉलर से हाथ धो बैठे. कई वर्षों के इतिहास को देखें, तो यह महीना इस टेक्नोलॉजी स्टॉक का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. शुक्रवार को जारी रिजल्ट के अनुसार इस कंपनी ने 2001 के बाद सबसे स्लो ग्रोथ दर्ज की है. साथ ही अमेजन ने तिमाही घाटा भी दिखाया है. इसे देखते हुए निवेशकों ने इस शेयर की जमकर पिटाई की, जिससे इसमें 14 फीसदी की गिरावट आ गई. अमेजन का शेयर शुक्रवार को 14.05 फीसदी गिरावट के साथ 2,485.63 डॉलर पर बंद हुआ. स्थिति यह रही कि कुछ ही घंटों में बेजोस 13 बिलियन डॉलर से हाथ धो बैठे.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजोस की कुल संपत्ति इस साल के 210 बिलियन डॉलर के शिखर से फिसलकर 148.4 बिलियन डॉलर पर आ गई. शुक्रवार को बाजार में आई गिरावट से दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति को सामूहिक रूप से 54 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ. बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.6 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 100 इंडेक्स 4.5 फीसदी गिर गया. यह 2008 के बाद से यह सबसे खराब महीना साबित हो रहा है.
इस साल 44 बिलियन डॉलर की चपत
जेफ बेजोस (58) टेस्टा प्रमुख एलन मस्क के बाद दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति हैं. इस साल 1 जनवरी से करीब 44 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने के बाद अब वह दुनिया के तीसरे सबसे अधिक धन गंवाने वाले व्यक्ति में शामिल हो गए हैं. वैसे एलन मस्क की संपत्ति भी इस साल 21 बिलियन डॉलर कम हुई है.
3.8 बिलियन डॉलर का नुकसान
अमेजन के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट के कारण इसके वैल्युएशन में 210 बिलियन डॉलर की गिरावट होना है. कंपनी ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 3.8 बिलियन डॉलर के नुकसान को दिखाया है. वहीं, मार्च 2021 में इसे 8.1 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. इस रिजल्ट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज ने अमेजन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस घटा दिया है. अमेजन अधिक श्रम लागत, महंगाई आदि से जूझ रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved