img-fluid

माकड़ोन के समीप बोलेरो चालक को रोककर लूटा

April 30, 2022

  • आज सुबह पुलिस ने बदमाशों की मोटरसायकल जब्त की लेकिन आरोपी नहीं मिले

उज्जैन। माकड़ोन के समीप ग्राम तांडा कपेली में बाईक सवार बदमाशों ने कल रात में बोलेरो वाहन को रुकवाया और वाहन सवार को बाहर निकालकर पीटा तथा उसके पास से सोने की चेन, नगदी रुपए सहित 70 हजार का माल लूट गए थे। माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम करेड़ी निवासी संजय पिता शंकरसिंह चांदना उम्र 28 साल कल रात 10 बजे के लगभग अपने बोलेरा वाहन क्रमांक एमपी 13 सीवी 8595 से ग्राम तांडा कपेली के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान रोड पर खड़े एक व्यक्ति ने उसे हाथ देकर रोका और लिफ्ट मांगी।


इसी दौरान वहां पर एक बाईक पर तीन लोग सवार होकर आए और उनके आते ही उक्त व्यक्ति ने संजय को वाहन से नीचे उतारा और चारों ने मिलकर संजय को बुरी तरह से पीटा तथा चाकू अड़ाकर उसके गले में पहनी सोने की चेन, जेब में रखे 9 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान लूट लिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। लुटाए संजय ने माकड़ोन थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। संजय द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने आज सुबह समीप के गाँव में लावारिस हालत में उक्त बाईक बरामद कर ली है। लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

जयकारों के बीच नित्यानंद सूरी का हुआ नगर प्रवेश

Sat Apr 30 , 2022
18 साल बाद शहर पहुँचे आचार्यश्री को शासन ने दिया राजकीय अतिथि का सम्मान-आज अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ से निकला जुलूस उज्जैन। आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी का शुक्रवार को जयकारों के बीच मंगल प्रवेश हुआ। वे मुनि मोक्षानंद विजयजी व साध्वी मंडल के साथ भैरवगढ़ की ओर से विहार कर आगर नाका पहुँचे जहां समाजजनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved