img-fluid

अक्षय की ब्रांड वैल्यू को बैक-टू-बैक रीमेक ने लगाया बट्टा, अब ‘मिशन सिंड्रेला’ पर सबकी नजर

April 30, 2022

नई दिल्ली। इस समय पूरे देश में साउथ की फिल्मों की धूम मची हुई है। ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी साउथ फिल्मों से शुरू हुआ पैन इंडिया फिल्मों का सफर अब बॉलीवुड बनाम साउथ में तब्दील होते जा रहा है। जहां एक तरफ बॉलीवुड और साउथ में जंग छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने में व्यस्त हैं। फिल्म निर्माता लंबे समय से दक्षिण भारतीय फिल्मों की नकल या कहें कि रीमेक करते आ रहे हैं।

उन्होंने पिछले दो दशकों में सैकड़ों तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों की नकल की है और यह सफर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक बनाना फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए एक हिट फॉर्मूला बन गया है। यहां तक कि अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार भी हर दूसरे साल इन्हीं फिल्मों का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं। साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली यह फिल्में बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही हैं। यही कारण है कि रीमेक कुमार बने खिलाड़ी कुमार की ब्रैंड वैल्यू में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पढ़िए हमारी रिपोर्ट…

फिल्म- सेल्फी
रीमेक फिल्मों के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भी खिलाड़ी कुमार इस फॉर्मूले पर लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ की आधिकारिक घोषणा की थी। यह फिल्म सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस हिंदी रिमेक का नाम ‘सेल्फी’ होगा और इसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन राज मेहता द्वारा किया जाएगा। ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ कुल 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इतने कलेक्शन के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। अब देखना यह होगा कि अक्षय और इमरान की जुगलबंदी कितना कमाल कर पाती है।


फिल्म – मिशन सिंड्रेला
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ रिलीज हुई है। 29 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली यह फिल्म तमिल मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘रत्सासन’ का हिंदी डब्ड वर्जन दर्शकों ने देखा होगा, उसका नाम ‘मैं हूं दंडाधिकारी’ है। ‘रत्सासन’ को सिर्फ 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50.54 करोड़ रुपये कमाए थे। देखते हैं अक्षय लोगों को अपनी ‘मिशन सिंड्रेला’ से कितना प्रभावित करते हैं।

फिल्म – बच्चन पांडे
पिछले महीने रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’, बॉबी सिम्हा द्वारा निर्देशित तमिल ब्लॉकबस्टर ‘जिगरथंडा’ की रीमेक है। अक्षय और कृति स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 68.61 करोड़ रुपये कमाकार फ्लॉप साबित हुई थी। जबकि ‘जिगरथंडा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।

फिल्म – लक्ष्मी
जहां अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही थी, वहीं इसकी तमिल फिल्म ‘कंचना’ एक ब्लॉकबस्टर रही थी। कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के बॉलीवुड संस्करण का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था। राघव ने न केवल ‘कंचना’ का निर्देशन किया था, बल्कि उन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया था। ‘कंचना’ ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्म – गब्बर
अक्षय कुमार और श्रुति हासन स्टारर यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस की तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ की बॉलीवुड रीमेक है। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने कैमियो रोल किया था। 6 करोड़ रुपये में बनी ‘रमन्ना’ ने बॉक्स ऑफिस पर 30 से 40 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘गब्बर’ 79 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म हिंदी में भी हिट रही थी।


फिल्म – हॉलीडे
‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म विजय और काजल अग्रवाल अभिनीत तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थुप्पक्की’ का हिंदी सीक्वल थी। दोनों फिल्मों का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया था और दोनों ही हिट रही थी।

फिल्म – राउडी राठौर
प्रभु देवा निर्देशित ‘राउडी राठौर’ साल 2006 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘विक्रमार्कुदु’ की हिंदी रीमेक है। इस तेलुगू फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था। यह फिल्म अपने तेलुगू संकरण की ही तरह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 218 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

फिल्म – बॉस
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ साल 2013 में रिलीज हुई थी और यह ममूटी स्टारर फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ की ऑफिशियल रीमेक थी। ‘बॉस’ का निर्देशन एंथनी डिसूजा ने किया था। हालांकि यह फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ की आधिकारिक रीमेक थी, लेकिन ‘बॉस’ के ज्यादातर सीन अलग अंदाज में फिल्माए गए थे। फिल्म ‘बॉस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।


फिल्म – भूल भुलैया
फिल्म ‘भूल भुलैया’ सुपरहिट फिल्म ‘मानचित्रथाजु’ की ऑफिशियल रीमेक थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने डॉ. सनी की भूमिका निभाई थी। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया’ के गाने काफी हिट साबित हुए थे। ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव, अमीषा पटेल जैसे अभिनेताओं ने काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ रुपये कमाकर हिट साबित हुई थी।

फिल्म – हेरा फेरी
बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ का हिंदी वर्जन थी। इस कॉमेडी क्लासिक में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल मुख्य भूमिकाओ में थे।

अपकमिंग रीमेक
इन फिल्मों के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार एक और साउथ रिमेक में काम करने जा रहे हैं। वह जल्द ही सूर्या स्टारर 2020 में आई तमिल फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ का हिंदी रीमेक रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ पहली बार राधिका मदान दिखाई देंगी। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।

Share:

रोहित शर्मा बनना चाहते थे गेंदबाज, बल्ला थामने के बाद तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड्स

Sat Apr 30 , 2022
मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) शनिवार (30 अप्रैल) को 35 साल के हो गए हैं. हिटमैन रोहित के लिए यह बर्थडे (Birthday) खुशियों के मामले में मिला-जुला रहा है. खुशी की बात यह है कि वह बतौर टीम इंडिया(team india) के कप्तान यह बर्थडे मना रहे हैं. जबकि निराशा वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved